Mar 18, 2009

अपने लिए जिए तो क्या जिए- बादल १९६६

फिल्म बादल एक सन १९६६ की फिल्म है जो कब आई कब गयी
शोध का विषय हो सकता है। ये रेडियो पर कभी कभार बजने वाला
गीत, मगर, किसी परिचय का मोहताज़ नहीं है। मन्ना डे के गाये
बढ़िया गीत हम इस ब्लॉग में शामिल करते रहेंगे। फिलहाल इस गीत
के प्रेरणादायक बोलों को सुनकर ऊर्जा महसूस कीजिये। गाने की धुन
बनायीं है उषा खन्ना ने। बोल लिखे हैं जावेद अनवर ने। गाने का दर्शन
वही है 'जियो तो दूसरों के लिए' और अपने जीवन को सार्थक बनाओ।
इसे साधु संत समय समय पर अलग अलग तरह से बतलाते सुनाई देते
हैं।




गाने के बोल:

खुदगर्ज़ दुनिया में ये, इनसान की पहचान है
जो पराई आग में जल जाये, वो इनसान है

अपने लिये जिये तो क्या जिये
अपने लिये जिये तो क्या जिये
तू जी, ऐ दिल, ज़माने के लिये
अपने लिये जिये तो क्या जिये

बाज़ार से ज़माने के,
कुछ भी न हम खरीदेंगे
बाज़ार से ज़माने के,
कुछ भी न हम खरीदेंगे
हाँ, बेचकर खुशी अपनी
लोगों के ग़म खरीदेंगे

बुझते दिये जलाने के लिये
बुझते दिये जलाने के लिये
तू जी, ऐ दिल, ज़माने के लिये
अपने लिये जिये तो क्या जिये

अपनी खुदी को जो समझा
उसने खुदा को पहचाना
अपनी खुदी को जो समझा
उसने खुदा को पहचाना
आज़ाद फ़ितरते इनसां
अन्दाज़ क्यों ग़ुलामाना

सर ये नहीं झुकाने के लिये
सर ये नहीं झुकाने के लिये
तू जी, ऐ दिल, ज़माने के लिये
अपने लिये जिये तो क्या जिये

हिम्मत बुलंद है अपनी
पत्थर सी जान रखते हैं
हिम्मत बुलंद है अपनी
पत्थर सी जान रखते हैं
कदमों तले ज़मीं तो क्या

हम आसमान रखते हैं
गिरते हुओं को उठाने के लिये
तू जी, ऐ दिल, ज़माने के लिये
अपने लिये जिये तो क्या जिये

चल आफ़ताब लेकर चल
चल महताब लेकर चल
चल आफ़ताब लेकर चल
चल महताब लेकर चल
तू अपनी एक ठोकर में
सौ इन्क़लाब लेकर चल

ज़ुल्म और सितम मिटाने के लिये
तू जी, ऐ दिल, ज़माने के लिये
अपने लिये जिये तो क्या जिये
अपने लिये जिये तो क्या जिये

नाकामियों से घबरा के
तुम क्यों उदास होते हो
मैं हमसफ़र तुम्हारा हूँ
तुम क्यों उदास होते हो
हँसते रहो, हँसाने के लिये
तू जी, ऐ दिल, ज़माने के लिये
अपने लिये जिये तो क्या जिये
अपने लिये जिये तो क्या जिये
...................................................................
Apne liye jiye to kya jiye-Badal 1966

Artist: Sanjeev Kumar

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP