Mar 10, 2009

बार बार देखो हज़ार बार देखो-चाइना टाऊन १९६२

एल्विस प्रेस्ली को मूंछे लगा दीजिये और थोड़ी उनकी सेहत बढ़वा
दीजिये । एक हिंदी गाना पकड़ाईए और बन गया फिल्म चाइना टाउन
का गीत। शम्मी कपूर और शकीला पर फिल्माया गया ये गीत एक
चर्चित गीत है। डोली और टौमी नाम तो सुने थे, टाली नाम नया सा है।

गिटार बजाओ तो ऐसा बजाओ कि गलती से भी आवाज़ ना आ जाए।
हीरो के गिटार से आवाज़ तीसरे अंतरे के शुरू होने के पहले आना शुरू
होती है। इस मामले में फिल्म निर्देशक कब सुधरेंगे?


.........

गाने के बोल:

बार बार देखो, हज़ार बार देखो
के देखने की चीज़ है, हमारा दिलरुबा,
टाली हो, टाली हो, टाली हो

हाँ जी हाँ, और भी होंगे दिलदार यहाँ
लाखों दिलों की बहार यहाँ
पर ये बात कहाँ, हाय
हाँ जी हाँ, और भी होंगे दिलदार यहाँ
लाखों दिलों की बहार यहाँ
पर ये बात कहाँ
ये बेमिसाल हुस्न, लाजवाब ये अदा,
टाली हो, टाली हो, टाली हो

बार बार देखो, हज़ार बार देखो
के देखने की चीज़ है, हमारा दिलरुबा,
टाली हो, टाली हो, टाली हो

दिल मिला, एक जान-ए-महफ़िल मिला
या चिराग़-ए-मंज़िल मिला
ये न पूछो के कहाँ
दिल मिला, एक जान-ए-महफ़िल मिला
या चिराग़-ए-मंज़िल मिला
ये न पूछो के कहाँ
नया नया ये आशिक़ी का राज़ है मेरा,
टाली हो, टाली हो, टाली हो

बार बार देखो, हज़ार बार देखो
के देखने की चीज़ है, हमारा दिलरुबा,
टाली हो, टाली हो, टाली हो

बल्ले बल्ले, उठ के मिस्टर क्यों चले
प्यार पे मेरे कहो क्यों जले
बैठ भी जाओ मेहरबाँ
बल्ले बल्ले, उठ के मिस्टर क्यों चले
प्यार पे मेरे कहो क्यों जले
बैठ भी जाओ मेहरबाँ
दुआ करो मिले तुम्हें भी ऐसा दिलरुबा,
टाली हो, टाली हो, टाली हो

बार बार देखो, हज़ार बार देखो
के देखने की चीज़ है, हमारा दिलरुबा,
टाली हो, टाली हो, टाली हो
टाली हो, टाली हो, टाली हो
........................................................
Baar baar dekho-China Town 1962

Artists: Shammi Kapoor, Shakila

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP