Jul 8, 2009

गोरी है कलाइयां - आज का अर्जुन १९९०

गाँव की प्रष्ठभूमि पर बना ये गाना आकर्षक है। चटक रंगों वाले
परिधान और हीरोईन की वेशभूषा के हिस्से दिलचस्प हैं। इस
गाने को बप्पी लहरी ने संगीतबद्ध किया है। ये अपने ज़माने का
बहुत लोकप्रिय गीत है। इसका रीमिक्स भी बाद में तैयार हुआ
जिसको बप्पी के पुत्र बप्पा ने बनाया है।

गाने में अभिनेत्री जया प्रदा हैं जिनका शुमार बॉलीवुड की सबसे
सुंदर अभिनेत्रियों में किया जाता है। शब्बीर कुमार ने अमिताभ
के लिए आवाज़ दी है इस गाने में। इसके पहले शायद कुली फ़िल्म
में आखिरी बार शब्बीर ने अमिताभ के लिए गाया था.







गीत के बोल:

गोरी है कलाईयाँ तू ला दे मुझे हरी हरी चूडियाँ
गोरी है कलाईयाँ तू ला दे मुझे हरी हरी चूडियाँ
अपना बना ले मुझे बालमा
गोरी है कलाईयाँ तू ला दे मुझे हरी हरी चूडियाँ
अपना बना ले मुझे बालमा,
गोरी है कलाईयाँ

गोरी हो कलाई चाहे काली हो कलाई
जो भी चूड़ी पहनाए फँस जाए
हरी हरी चूडियों की देखे हरियाली
तो ये भीमा की न खेती सूख जाए

गोरी है कलाईयाँ तू ला दे मुझे हरी हरी चूडियाँ
अपना बना ले मुझे बालमा,
गोरी है कलाईयाँ

बन्ना रे बागां में झूला झूलां
आया रे छैल भंवर जी आया
बन्ना रे बागां में झूला झूलां
आया रे छैल भंवर जी आया

मेरा बन के तू जो पिया साथ चलेगा
जो भी देखेगा वो हाथ मलेगा
मेरा बन के तू जो पिया साथ चलेगा
जो भी देखेगा वो हाथ मलेगा
प्यार ये अपना जब हद से बढ़ेगा
प्यार ये अपना जब हद से बढ़ेगा
होंगी तो होंगी रुसवाईयां

गोरी है कलाईयाँ तू ला दे मुझे हरी हरी चूडियाँ
अपना बना ले मुझे बालमा,
गोरी है कलाईयाँ

भोला भाला भीमा बम भोले का पुजारी
किसी नारी से नज़र न मिलाये
नारी बड़ी प्यारी पर दिल की बीमारी
काहे रोग कोई दिल को लगाये

गोरी है कलाईयाँ तू ला दे मुझे हरी हरी चूडियाँ
अपना बना ले मुझे बालमा,
गोरी है कलाईयाँ

माना कि चर्चे होंगे तेरे मेरे प्यार के
जीत ही लेंगे तुमको हम दिल हार के
माना कि चर्चे होंगे तेरे मेरे प्यार के
जीत ही लेंगे तुमको हम दिल हार के
हमको पसंद है तुमको पसंद है
हमको पसंद है तुमको पसंद है
प्यार में तेरे दुश्वारियां

गोरी है कलाईयाँ तू ला दे मुझे हरी हरी चूडियाँ
अपना बना ले मुझे बालमा,
गोरी है कलाईयाँ

आते जाते काटे काहे मेरा रास्ता तू
यहाँ काहे मेरे गले पड़ जाये
चूड़ी पहनाने वाले और भी हैं छोरे यहाँ
भीमा तेरे झांसे में न आये

गोरी है कलाईयाँ तू ला दे मुझे हरी हरी चूडियाँ
अपना बना ले मुझे बालमा,
गोरी है कलाईयाँ
अपना बना के मुझे छोड़ ना जाना

प्यार भरा दिल ये मेरा तोड़ ना जाना
अपना बना के मुझे छोड़ न जाना
प्यार भरा दिल ये मेरा तोड़ ना जाना
दिल मेरा कुर्बान मेरी जान भी कुर्बान
दिल मेरा कुर्बान मेरी जान भी कुर्बान
कुर्बान तुझ पर ये जवानियाँ
कुर्बान तुझ पर ये जवानियाँ

गोरी है कलाईयाँ मैं ला दूं तुझे हरी हरी चूडियाँ
गोरी है कलाईयाँ मैं ला दूं तुझे हरी हरी चूडियाँ
अपना बना ले मुझे बालमा
अपना बना ले मुझे बालमा
अपना बना ले मुझे बालमा
अपना बना ले मुझे बालमा
…………………………………………………………….
Gori hai kalaiyan-Aaj ka Arjun 1990

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP