Mar 1, 2015

गिव मी सम सनशाइन-३ इडियट्स २००९

जब नए नए रीमिक्स आना शुरू हुए तो उसमे वाना-गौना
जैसे शब्द खूब सुनाई देते. अब तो मुख्य धारा के फ़िल्मी
गीतों में सुनाई देते हैं. हिंगलिश अपने चरम पर है. नए
ज़माने के गीतों में सब चलता है और आज की पीढ़ी के
संगीतप्रेमियों को पसंद भी आता है. हर युग में उस युग
के गीतों के चाहने वाले गीतों के साथ ही प्रकट हो जाया
करते हैं.

आइये सुना जाए एक चर्चित फिल्म ३ इडियट्स से एक
गीत जो हिंदी अंग्रेजी का मिश्रण है. गीत लिखा है स्वानंद
किरकिरे ने और धुन बनायीं है शांतनु मोइत्रा ने. शांतनु ने
जो संगीत दिया है इस फिल्म में वो थोडा सौम्य प्रकृति का
है. गीत एक कटाक्ष है शिक्षा प्रणाली पर.

गीत गाया है फिल्म के कलाकारों में से एक शर्मन जोशी
और सूरज जगन ने.



गीत के बोल:

सारी उम्र हम मर मर के जी लिए
इक पल तो अब हमें जीने दो, जीने दो

सारी उम्र हम मर मर के जी लिए
इक पल तो अब हमें जीने दो, जीने दो

गिव मी सम सनशाइन
गिव मी सम रेन
गिव मी एनदर चांस
आई वाना ग्रो अप वोंस अगेन

कंधों को किताबों के बोझ ने झुकाया
रिश्वत देना तो खुद पापा ने सिखाया
९९ पर्सेंट मार्क्स लाओगे तो घड़ी, वरना छड़ी

लिख लिखकर पढ़ा हाथों पर
अल्फा बीटा गामा का छाला
कोंसेंट्रेटेड H2So4 ने पूरा
पूरा बचपन जला डाला
बचपन तो गया, जवानी भी गयी
इक पल तो अब हमें जीने दो, जीने दो

सारी उम्र हम मर मर के जी लिए
इक पल तो अब हमें जीने दो, जीने दो
..................................................................
Give me some sunshine-3 Idiots 2009

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP