May 23, 2015

रात भर जाम से जाम-त्रिदेव १९८९

गीतकार आनंद बक्षी का लिखा एक और गीत सुनते
हैं जो फिल्म त्रिदेव से है. फिल्म के बाकी गीतों की
तरह ये उतना नहीं बजा मगर सुनने लायक गीत है.

एक हमारे मदिरा प्रेमी मित्र को ये गीत बेहद पसंद
है और इसी चक्कर में उन्होंने ५ बार त्रिदेव देख डाली.
गीत गाया है मेड इन इण्डिया वाली अलीशा चिनॉय
ने. गीत में आपको एक अभिनेत्री दिखाई देंगी जो
फिल्मों के बजाये वाशिंग पावडर निरमा के विज्ञापन
से अधिक पहचानी गईं.



गीत के बोल:

ये तो पहला जाम है अभी तो शाम है
रात भर जाम से जाम टकराएगा
जब नशा छाएगा तब मज़ा आएगा
रात भर जाम से जाम टकराएगा
जब नशा छाएगा तब मज़ा आएगा

जश्न ही जश्न है जोश ही जोश है
और किसी बात का अब किसे होश है
सबको अपना नाम भी आज भूल जाएगा

रात भर जाम से जाम टकराएगा

हुस्न लड़खड़ाएगा इश्क़ डगमगाएगा
रात भर जाम से जाम टकराएगा

क्या ये शराब है चीज़ ये खराब है
पर सभी सवालों का एक ही जवाब है
जो किसी के दिल में है वो जबां पर आएगा
रात भर जाम से जाम टकराएगा
...............................................
Raat bhar jam se jam-Tridev 1989

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP