May 6, 2015

अँखियाँ मिलाऊँ कभी अँखियाँ चुराऊँ-राजा १९९५

सन १९९५ की फिल्म है राजा. इससे पहले भी राजा नाम की
फ़िल्में बन चुकी हैं, १९४३, १९६३ और १९७५ में. आज सुनेंगे
सन १९९५ वाली राजा से एक गीत.

संजय कपूर और माधुरी दीक्षित अभिनीत इस फिल्म के २-३
गाने खूब बजे. एक तो पुराने ज़माने के टकीला की धुन पर
आधारित गीत है.

आज का हमारा गीत है- अँखियाँ मिलाओं कभी अँखियाँ चुराऊँ .
इसे देख के आपको झलक दिखला जा कार्यक्रम याद आ जायेगा.
गीत की पञ्च लाइन है-“बिना पायल के ही बजे घुँघरू.” वाकई
पञ्च जैसी ही तो है. क्या बिना पायल के घुँघरू नहीं बजा करते
या कभी नहीं बजे ? या बजे तो बेसुरे बजे? पैंट शर्ट वाली ड्रेस
पर पायल या घुँघरू पहनना एक फैशन हो सकता है.





गीत के बोल:

अँखियाँ मिलाऊँ कभी अँखियाँ चुराऊँ क्या तूने किया जादू
अँखियाँ मिलाऊँ कभी अँखियाँ चुराऊँ क्या तूने किया जादू
अँखियाँ मिलाऊँ कभी अँखियाँ चुराऊँ क्या तूने किया जादू
कभी घबराऊँ कभी गले लग जाऊं
मेरा खुद पे नहीं काबू
बिना पायल के ही बजे घुँघरू
बिना पायल के ही बजे घुँघरू

अँखियाँ मिलाये कभी अँखियाँ चुराए क्या मैंने किया जादू
अँखियाँ मिलाये कभी अँखियाँ चुराए क्या मैंने किया जादू
कभी घबराए कभी गले लग जाए
तेरा खुद पे नहीं काबू
बिना पायल के ही बजे घुँघरू
बिना पायल के ही बजे घुँघरू

ऐसे तो दीवाने मुझे प्यार न कर
आती है शर्म दिलदार न कर
चैन चुरा के तकरार ने कर
तुझको कसम इनकार ना कर
तेरे अरमानों में संवर गयी मैं
तूने मुझे देखा तो निखर गयी मैं
देखा जब तुझको ठहर गया मैं
ऐसे ही अदाओं पे तो मर गया मैं

अँखियाँ मिलाऊँ कभी अँखियाँ चुराऊँ क्या तूने किया जादू
ऐ अँखियाँ मिलाऊँ कभी अँखियाँ चुराऊँ क्या तूने किया जादू
कभी घबराऊँ कभी गले लग जाऊं
मेरा खुद पे नहीं काबू
बिना पायल के ही बजे घुँघरू
बिना पायल के ही बजे घुँघरू

मेरी जाने जान क्या चीज़ है तू
मुझको तो जान से अज़ीज़ है तू
इतनी ना कर तारीफ़ मेरी
जानू मैं तो जानू चाहत क्या तेरी
तेरी उल्फत का नशा छा गया
कुछ भी हो जाने जान मज़ा आ गया
धीरे धीरे दुनिया से दूर हूँ
इश्क में तेरे मैं तो चूर हूँ
अँखियाँ मिलाये कभी अँखियाँ चुराए क्या मैंने किया जादू
अँखियाँ मिलाये कभी अँखियाँ चुराए क्या मैंने किया जादू
कभी घबराए कभी गले लग जाए
तेरा खुद पे नहीं काबू
बिना पायल के ही बजे घुँघरू
बिना पायल के ही बजे घुँघरू

अँखियाँ मिलाऊँ कभी अँखियाँ चुराऊँ क्या तूने किया जादू
अँखियाँ मिलाऊँ कभी अँखियाँ चुराऊँ क्या तूने किया जादू
कभी घबराऊँ कभी गले लग जाऊं
मेरा खुद पे नहीं काबू
बिना पायल के ही बजे घुँघरू
बिना पायल के ही बजे घुँघरू
बिना पायल के ही बजे घुँघरू
बिना पायल के ही बजे घुँघरू
...................................................
Ankhiyan milaoon-Raja 1995

Artists-Madhuri Dixit, Sanjay Kapoor

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP