Aug 29, 2015

मेरी बहना ये राखी की लाज-घर द्वार १९८५

रक्षा बंधन के अवसर पर आज आपको सुनवाते हैं फिल्म
घर द्वार(१९८५) से एक गीत. श्रीम लागू गीत गाना शुरू
करते हैं जो भाई की भूमिका में हैं. बहन छोटी है काफी.
गीत तीन गायकों ने गाया है-मोहम्मद अज़ीज़, मनहर
और सुरेश वाडकर ने. दूसरे दो भाई हैं राजकिरण और
सचिन पिलगांवकर. मनहर ने श्रीराम लागू के लिए गाया
है, अज़ीज़ ने राजकिरण के लिए और सुरेश वाडकर ने
सचिन के लिए. बहन के रोल में हैं श्रद्धा वर्मा जिन्होंने
और भी कई पारिवारिक फिल्मों में अभिनय किया है.

गीत अनजान का लिखा हुआ है और इसके संगीतकार हैं
चित्रगुप्त जिनकी संभवतः ये आखिरी हिंदी फिल्म थी
बतौर संगीतकार. इस फिल्म में उनके पुत्र उनके सहायक
रहे-आनंद और मिलिंद.

फिल्म के दो गीत काफी लोकप्रिय हैं इसके अलावा जिनमें
से एक किशोर का गाया हुआ और दूसरा अलका याग्निक
द्वारा जिनपर चर्चा फिर कभी. हाल फिलहाल ये गीत सुनिए.




गीत के बोल:

मेरी बहना ये राखी की लाज तेरा भैया निभाएगा
मेरी बहना ये राखी की लाज तेरा भैया निभाएगा
तुझे दिल से कभी ना भुलायेगा
मेरी बहना ये राखी की लाज तेरा भैया निभाएगा

दिन रात देखें मन एक सपना
जब तेरी बारात आएगी अंगना
दिन रात देखें मन एक सपना
जब तेरी बारात आएगी अंगना
हीरे मोती तुझपे लुटा के
हीरे मोती तुझपे लुटा के
चाँद तारों से डोली सजायेगा

मेरी बहना ये राखी की लाज तेरा भैया निभाएगा

हम एक डाल के फूल हैं सारे
एक दूजे को जान से प्यारे
हो, हम एक डाल के फूल हैं सारे
एक दूजे को जान से प्यारे
प्यार का बंधन प्रीत की डोरी
प्यार का बंधन प्रीत की डोरी
कोई कैसे कभी तोड़ पायेगा

मेरी बहना ये राखी की लाज तेरा भैया निभाएगा

तू पास हो या दूर कहीं जाए
सारी उम्र तू यूँ ही मुस्कुराये
तू पास हो या दूर कहीं जाए
सारी उम्र तू यूँ ही मुस्कुराये
तुझपे कभी जो कोई आंच आये
तुझपे कभी जो कोई आंच आये
जान तेरी खुशी पे लुटायेगा

मेरी बहना ये राखी की लाज तेरा भैया निभाएगा
तुझे दिल से कभी ना भुलायेगा
मेरी बहना ये राखी की लाज तेरा भैया निभाएगा
ओ मेरी बहना ये राखी की लाज तेरा भैया निभाएगा
..........................................................................................
Meri behna ye rakhi ki laaj-Ghar Dwaar 1985

Artists:  Raj Kiran, Sachin, Shraddha Verma, Shriram Lagoo, Tanuja

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP