Sep 30, 2015

लन्दन ठुमकदा-क्वीन २०१४

पिछले साल से इस साल तक बजने वाला एक लोकप्रिय गीत.
एक वजह तो है इसे देखने की-इस गीत में लड्डू और जलेबी
बनते देख सकते हैं आप. शादी का मौका है और उसके पहले
वाला नाच और गाना. हर्षोल्लास वाला गीत है ये. फील गुड है
जी, हैं जी! तो सुनते हैं फिल्म क्वीन का ये गीत जिसमें मुझे
केवल एक नायिका ही पहचान में आ रही हैं-कंगना राणावत.

पहली पंक्ति के वन टू टू का मतलब है-एक से दो होना. लड़की
की शादी होने वाली है इसलिए ये लाइन है गीत में. हाई हील
की चप्पल या सैंडल से होने वाली टुक टुक की आवाज़. गिट
पिट का मतलब ना समझ में आने वाला अंग्रेजी प्रलाप. घंटी
बिग बेन दी का मतलब बिग बेन टावर पर लगी हुई घंटी. इस
गीत में ट्राफलगार का भी जिक्र है जो लन्दन का एक पर्यटक
स्थल है. इतिहास में आपने इस जगह का नाम ज़रूर सुना होगा
जहाँ एक प्रसिद्द युद्ध लड़ा गया था. 

गीत लिखा है अन्विता दत्त गुप्तन ने जिन्होंने फिल्म बचना ऐ
हसीनों के गीत लिखे थे, आपको गर याद हो. वो सन २००८
की फिल्म थी. गीत गया है लभ जुनेजा, आरती कक्कड और
सोनू कक्कड ने.



गीत के बोल: 

तू हो गयी वन टू टू, ओ कुड़िये व्हाट टू डू
ओ हो गयी मुंडे दी, तू तुरु तुरु तुरु
पतंगा वर्गी तू ऐन्वई उड़ दी
ओ हो गयी मुंडे दी, तू तुरु तुरु तुरु
हिला दे चल दी टुक टुक तू करदी
मेक अप तू करदी यार
अंग्रेजी पढ दी, घिट पिट तू करदी
जिम्मे क्वीन साडी विक्टोरिया
तू घंटी बिग बेन दी, पूरा लन्दन ठुमकदा
ओ जद्दो नच्चे पेहन दी, पूरा लन्दन ठुमकदा
तू घंटी बिग बेन दी, पूरा लन्दन ठुमकदा
ओ जद्दो नच्चे पेहन दी, पूरा लन्दन ठुमकदा
हाए हाए हाय, आ हा आ हा आ हा

लट्ठे दी चादर उसपे हनीमून कर माहिया
आवो सामने, आवो सामने तेरा की साइज़ हैं वे डस माहिया
मलमल दा कुर्दा दिख दा हैं सब कुछ क्लियर माहिया
तेरे सामने, तेरे सामने लगदा हैं छोटा पलंग माहिया

ओ सियापा, ओए होए होए डेथ ही हो गयी
लाउडस्पीकर ते, मैडोना बजदी
हो लइके वर जींद, एथे उथे केहन्दी
अरे फेल करदे कबूतर वर्गी
ओ नेम्मा फिर दी गुटरगू कर दी
गुलाबी शेर डा, रंग हैं फिरंगी
राखी टी साँव के आर
सानु ते लगता, सौ साल तो चंगी
जगा कोई नहीं हैं बढ़िया
तू घंटी बिग बेन दी, पूरा लन्दन ठुमकदा
ओ जद्दो नच्चे पेहन दी, पूरा लन्दन ठुमकदा
तू घंटी बिग बेन दी, पूरा लन्दन ठुमकदा
ओ जद्दो नच्चे पेहन दी, पूरा लन्दन ठुमकदा

सर पे गिलास्सी रख लन्दन ठुमकदा
पंजाबी स्टाइल विच लन्दन ठुमकदा
लस्सी दा गिलास विच लन्दन ठुमकदा
ठुमकदा ठुमकदा  लन्दन ठुमकदा
ठुमकदा ठुमकदा ओए वाह जी वाह
तुनकदा तुनकदा तुम्बा तुनकदा
तुनकदा तुनकदा
ओए ओए ओए ओए ओए ओए बुर्र ओए शावा
ओए ओए ओए ओए ओए ओए ओए ओए ओए
ओए ओए ओए बल्ले
………………………………………………………………………………
London Thumakda-Queen 2014

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP