Nov 19, 2015

बेबी तू छोटी है-प्यार की कहानी १९७१

बॉलीवुड सभी प्रकार की कहानियां बना चुका है मसलन
बुखार की कहानी, बेकार की कहानी, अचार की कहानी,
और प्यार की कहानी.

सन १९७१ की फिल्म है प्यार की कहानी इसमें एक गीत
है जिसमें लड़कियां एक दूसरे से छेड़ छाड़ कर रही हैं.
नायिका का नाम है-बेबी. उस ये गा कर चिढाया जा रहा
है कि वो छोटी है. लंबी चोटी, शत्रण की गोटी जैसे शब्द
इस्तेमाल किये गए हैं गीत में जो इसे पारंपरिक सा बना
देते हैं. पर्वत पे बादल को जमाने वाले ये गीतकार हैं
आनंद बक्षी. संगीतकार हैं राहुल देव बर्मन.





गीत के बोल:

उमर है सतरा साल कितनी लंबी चोटी है
देखो मेरी आँख भी शतरंज की गोटी है
अरे, उमर है सतरा साल कितनी लंबी चोटी है
देखो मेरी आँख भी शतरंज की गोटी है
बेबी तू छोटी है, बेबी तू छोटी है
बेबी तू छोटी है, बेबी तू छोटी है

चोरी से तुम सब क्या बातें करते हो
मुझको बतलाओ क्यूँ मुझसे डरते हो, हाँ
खुद को तुम इतना खिलाडी न समझो
मुझको तुम इतना अनाड़ी न समझो
अच्छा ये बताओ प्यार क्या चीज़ होती है

बेबी तू छोटी है, बेबी तू छोटी है
बेबी तू छोटी है, बेबी तू छोटी है
उमर है सतरा साल कितनी लंबी चोटी है
देखो मेरी आँख भी शतरंज की गोटी है

कलियों को भंवरा क्यूँ चूमा करता है
पर्वत पे बादल क्यूँ झूमा करता है
बताओ, कैसे
मैं क्या जानूं ?
तुझपे भी जिस दिन जवानी आएगी
तेरी समझ में ये कहानी आएगी
हाँ, जागता है दर्द क्यूँ जब दुनिया सोती है

बेबी तू छोटी है, बेबी तू छोटी है
...............................................................................
Baby too chhoti hai-Pyar ki kahani 1971

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP