Mar 12, 2016

सुबह हो गयी मामू-मुन्ना भाई एम् बी बी एस २००३

हिंदी फिल्म इतिहास में कुछ ऐसी फ़िल्में हैं जिन्होंने
जन मानस पर अपना गहरा प्रभाव डाला. ऐसी फिल्मों
में कोई एक मुद्दा ऐसा ज़रूर था जो महानता के गुणों
को हाईलाईट करता. या उनमें कोई सामाजिक मुद्दा होता
जिसका हल जनता ढूंढ रही होती काफी समय से. अपनी
दबी हुई इच्छाएं और आकांक्षाएं हीरो की पूर्ति नायक द्वारा
किये जाने से थोडा ऊपर उठ चूका है आज का दर्शक.

फिल्म का प्रभाव ऐसा पड़ा कि दूसरे की परीक्षा में बैठने
वालों को मुन्ना भाई कह के पुकारा जाना लगा.

फिल्म मुन्ना भाई एम् बी बी एस प्रेम का सन्देश देती है.
डाक्टरी के पेशे को दिव्य पेशा बतलाने की ज़रूरत शायद
समय की मांग थी. डाक्टरों का आम जनता के प्रति कैसा
रवैया रहता है उससे हम सब वाकिफ हैं. प्रेम और करुणा
असंभव को संभव बना देती है इस फिल्म में हमने देखा.
जीवन में हम कई ऐसी चीज़ें देखते हैं जो लॉजिक से परे
होती हैं मगर घटित होती हैं. 

फिल्म का सर्वाधिक लोकप्रिय गीत जिसे एक समय ढेर
सारे लोगों ने अपने मोबाइल की कालर ट्यून बनाया हुआ
था आज आपके लिए पेश है.



गीत के बोल:

चंदा मामा सो गए सूरज चाचू जागे
देखो पकड़ों यारों घड़ी के कांटे भागे
चंदा मामा सो गए सूरज चाचू जागे
देखो पकड़ों यारों घड़ी के कांटे भागे
एक कहानी खतम तो दूजी शुरू हो गयी मामू
सुबह हो गयी मामू मामू मामू
सुबह हो गयी मामू, मामू रे मामू
चंदा मामा सो गए सूरज चाचू जागे

चंदा मामा सो गए सूरज चाचू जागे
देखो पकड़ों यारों घड़ी के कांटे भागे
चंदा मामा सो गए सूरज चाचू जागे
कितने सिक्के जोड़े सबको ये चिंता है
जीवन है एक बैंक पल पल को गिनता है
कितने सिक्के जोड़े सबको ये चिंता है
जीवन है एक बैंक पल पल को गिनता है
देखो अपने प्यार की सेविंग जवान हो गयी मामू
सुबह हो गयी मामू मामू मामू
सुबह हो गयी मामू, मामू रे मामू

कैसे हँसते जाएँ जब कोई रोता है
किसी का दिल जो तोड़े कैसे वो सोता है
कैसे हँसते जाएँ जब कोई रोता है
किसी का दिल जो तोड़े कैसे वो सोता है
आ मैं तेरे आंसू पोंछू अरे रुमाल दे न मामू
सुबह हो गयी मामू मामू मामू
सुबह हो गयी मामू, मामू रे मामू

चंदा मामा सो गए सूरज चाचू जागे
द द देखो पकड़ों यारों घड़ी के कांटे भागे
चंदा मामा सो गए सूरज चाचू जागे
देखो पकड़ों यारों घड़ी के कांटे भागे
एक कहानी खतम तो दूजी शुरू हो गयी मामू
सुबह हो गयी मामू मामू मामू
सुबह हो गयी मामू, मामू रे मामू
………………………………………………………..
Subah ho gayi mamoo-Munna bhai MBBS 2003

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP