Mar 20, 2016

तेरे दर्द से दिल आबाद रहा-दीवाना १९९२

बहुत दिनों के बाद किसी की फरमाईश आई है ब्लॉग पर.
आइये सुना जाए ऋषि कपूर, दिव्या भारती, शाहरुख खान
अभिनीत फिल्म दीवाना से एक और गीत जो काफी बड़ा
हिट गीत है. 

फिल्म-दीवाना
साल-१९९२
गायक-कुमार सानू
गीत-समीर
संगीत-नदीम श्रवण
परदे पर-ऋषि कपूर, दिव्या भारती




गीत के बोल:

तेरे दर्द से दिल आबाद रहा
तेरे दर्द से दिल आबाद रहा
कुछ भूल गए कुछ याद रहा
कुछ याद रहा
तेरे दर्द से दिल आबाद रहा
कुछ भूल गए कुछ याद रहा
कुछ याद रहा

नसीबा भी क्या रंग लाया
कहाँ ला के हमको मिलाया
नसीबा भी क्या रंग लाया
कहाँ ला के हमको मिलाया

अपनी वफ़ा के गुल खिल ना पाए
मिल के भी तुझसे हम मिल ना पाए
दर्द-ए-दिल हम कैसे सहें
दूर भी हम कैसे रहें
तेरा गम तेरे जाने के बाद रहा
तेरा गम तेरे जाने के बाद रहा
कुछ भूल गए कुछ याद रहा
कुछ याद रहा

जान-ए-वफ़ा तुझको क्या दे
दिल कह रहा है दुआ दे
जान-ए-वफ़ा तुझको क्या दे
दिल कह रहा है दुआ दे
अरमान बुझे है सपने धुंआ है
मर मर के हम तो जिंदा यहां है
बेखुदी मे हम खो गए
फिर जुदा तुझसे हो गए
चाहत का जहां बुर्बाद रहा
चाहत का जहां बुर्बाद रहा
कुछ भूल गए कुछ याद रहा
कुछ याद रहा

तेरे दर्द से दिल आबाद रहा
कुछ भूल गए कुछ याद रहा
कुछ याद रहा
..........................................................
Tere dard se dil aabad raha-Deewana 1992

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP