Feb 19, 2017

ज़िन्दगी एक सफ़र है सुहाना १-अंदाज़ १९७१

फिल्म अंदाज़ से एक गीत सुनते हैं जिसे मैंने कई ओर्केस्ट्रा
कार्यक्रम में सुना और कुछ जगह ओर्केस्ट्रा में राजेश खन्ना के
डुप्लिकेट को गीत पर उन्हीं के अंदाज़ में नाचते भी देखा. जो
गाने वाले मिले उनमें से अधिकतर ‘हुड्लेई हुड्लेई हो ऊ’ जैसा
कुछ गाते मिले. किशोर की योडलिंग की एग्जेक्ट कोपी करने
वाला कोई मिला नहीं अभी तक.

फिल्म अंदाज़ के सभी गीत हसरत जयपुरी ने लिखे और फिल्म
के संगीतकार हैं शंकर जयकिशन. शंकर जयकिशन के संगीत वाली
साठ के दशक की फिल्मों में किशोर के गाये गीत में कम मिले.
सन १९६९ की आराधना के बाद किशोर कुमार गायन में फिर से
सक्रिय हुए उसके बाद शंकर जयकिशन के संगीत निर्देशन में
भी उन्होंने काफी गीत गा लिए.



गीत के बोल:

ज़िन्दगी एक सफ़र है सुहाना
यहाँ कल क्या हो किसने जाना
ज़िन्दगी एक सफ़र है सुहाना
यहाँ कल क्या हो किसने जाना
हाँ ज़िन्दगी एक सफ़र है सुहाना
यहाँ कल क्या हो किसने जाना

चाँद तारों से चलना है आगे
आसमानों से बढ़ना है आगे
अरे चाँद तारों से चलना है आगे
आसमानों से बढ़ना है आगे
पीछे रह जायेगा ये ज़माना
यहाँ कल क्या हो किसने जाना

हाँ ज़िन्दगी एक सफ़र है सुहाना
यहाँ कल क्या हो किसने जाना

हँसते गाते जहाँ से गुज़र
दुनिया की तू परवाह ना कर
हँसते गाते जहाँ से गुज़र
दुनिया की तू परवाह ना कर
मुस्कुराते हुए दिन बिताना
यहाँ कल क्या हो किसने जाना

हाँ ज़िन्दगी एक सफ़र है सुहाना
यहाँ कल क्या हो किसने जाना

मौत आनी है आयेगी इक दिन
जान जानी है जाएगी इक दिन
अरे मौत आनी है आयेगी इक दिन
जान जानी है जाएगी इक दिन
ऐसी बातों से क्या घबराना
यहाँ कल क्या हो किसने जाना

हाँ ज़िन्दगी एक सफ़र है सुहाना
यहाँ कल क्या हो किसने जाना
......................................................................
Zingadi ek safar hai-Andaz 1971

Artists: Rajesh Khanna, Hema Malini

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP