Mar 29, 2017

दिल देता है रो रो दुहाई-फिर तेरी कहानी याद आई १९९३

पंकज उधास का गाया एक गीत सुनते हैं जो अपने समय में
काफी लोकप्रिय था. फिल्म फिर तेरी कहानी याद आई के
गाने भी फिल्म रिलीज़ के कुछ साल बाद तक काफी याद
आया करते थे. फिल्मे गीतों में इतनी निरंतरता थी कि जिस
जगह इस फिल्म के गीतों का कैसेट लगता तो पूरा ही
बजता. पता ही नहीं चलता कब कौन सा गीत शुरू हो गया.

फिल्म के बेहतर गीतों में से ये भी है. इसे अलका याग्निक
ने भी गाया है मगर ये सुनने में ज्यादा कर्णप्रिय है. कतील
शिफाई के बोल है और अन्नू मालिक का संगीत. गीत में
आपको इसे अरुण बक्षी नामक कलाकार गाते हुए दिखाई देंगे.
अरुण बक्षी स्वयं एक पार्ट टाइम गायक है. आपको याद हो
गर वो गीत-टुन्ना टुन्ना. गीत में हारमोनियम पर रखा एक
गिलास दिखेगा आपको जिसमें रंगीन द्रव्य भरा हुआ है.
ये रंगीन द्रव्य कई गाने वाले इस्तेमाल करते हैं. नितांत निजी
किस्म के कार्यक्रमों में आपको ये दिख सकता है अन्यथा
सार्वजनिक कार्यक्रम में पीते पीते गाने का युग अभी थोडा
दूर है.



गीत के बोल:

दिल देता है रो रो दुहाई
किसी से कोई प्यार ना करे
दिल देता है रो रो दुहाई
किसी से कोई प्यार ना करे
बड़ी महँगी पड़ेगी जुदाई
किसी से कोई प्यार ना करे
किसी से कोई प्यार ना करे
हाय किसी से कोई प्यार ना करे

दिल देता है रो रो दुहाई
किसी से कोई प्यार ना करे
बड़ी महँगी पड़ेगी जुदाई
किसी से कोई प्यार ना करे

कोई समझे किसी को ना अपना
झूठा निकलेगा जीवन का सपना
कोई समझे किसी को ना अपना
झूठा निकलेगा जीवन का सपना
गांव गांव पुकारे शहनाई
किसी से कोई प्यार ना करे
गांव गांव पुकारे शहनाई
किसी से कोई प्यार ना करे
बड़ी महँगी पड़ेगी जुदाई
किसी से कोई प्यार ना करे

प्यार ने कुछ तो पागल बनाया
और कुछ जिंदगी ने भी सताया
प्यार ने कुछ तो पागल बनाया
और कुछ जिंदगी ने भी सताया
खूब अपनी हुई जग हंसाई
किसी से कोई प्यार ना करे
खूब अपनी हुई जग हंसाई
किसी से कोई प्यार ना करे
बड़ी महँगी पड़ेगी जुदाई
किसी से कोई प्यार ना करे
किसी से कोई प्यार ना करे
………………………………………………….
Dil deta hair o ro duhai-Phir teri kahani yaad aayi 1993

Artist: Arun Bakshi, Rahul Roy, Pooja Bedi

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP