Mar 22, 2017

कौन सुने फरियाद-दुलारी १९४९

कारदार निर्देशित फिल्म दुलारी से अगला गीत सुनते हैं.
सुरेश, गीता बाली और मधुबाला की प्रमुख भूमिकाओं
वाली सी फिल्म में सभी प्रकार के गीत हैं. ऐसी वेराईटी
कुछ ही निर्देशकों की फिल्मों में आपको मिलेगी.

फिल्म में लता के गाये अलग अलग गति वाले गीत हैं.
ऐसा लगता है मानो संगीतकार गायिका का कोई टेस्ट ले
रहा हो. प्रस्तुत गीत फिल्म का सबसे धीमी गति वाला
गीत है. फिल्म का सबसे तेज गति वाला गीत भी लता
ने ही गाया है-दो दिन की बहार प्यारे.




गीत के बोल:

कौन सुने फरियाद हमारी  कौन सुने फरियाद
कौन सुने फरियाद हमारी  कौन सुने फरियाद
कोई नहीं है पूछने वाला कोई नहीं है पूछने वाला
किसको करें हम याद हमारी कौन सुने फरियाद

फिर वो ही आंसू फिर वो ही आहें
फिर वो ही आंसू फिर वो ही आहें
गम के ये दिन गम के ये दिन
गम के ये दिन हम कैसे बिताएं
छूट गए इस कैद से फिर भी
छूट गए इस कैद से फिर भी
हो न सके आज़ाद हमारी  कौन सुने फरियाद

लूट लिया तकदीर ने हमको
लूट लिया तकदीर ने हमको
आग लगे आग लगे
आग लगे इस जुल्मो सितम को
टूट गयी सब दिल की उम्मीदें
टूट गयी सब दिल की उम्मीदें
हो के रहे बरबाद हमारी  कौन सुने फरियाद
कौन सुने फरियाद हमारी  कौन सुने फरियाद
………………………………………………………..
Kaun sune fariyaad hamari-Dulari 1949

Artist: Madhubala

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP