Mar 1, 2017

पटाखा गुड्डी-हाईवे २०१४

ए आर रहमान उत्तर भारतीय रंगों में भी अच्छे से घुल मिल
गए हैं. इस बदलाव की शुरुआत फिल्म ताल के संगीत के साथ
शुरू हो गयी थी. उसके पहले तक वे टिपिकल दक्षिण भारतीय
संगीतकार जैसे ही सुनाई देते थे. स्ट्राबेरी आँखों से गुलज़ार के
गीतों तक का उनका सफर निरंतर सुधार वाला रहा. पहले
शायद उन्हें हिंदी अच्छी नहीं आती थी तो उनके कुछ गीतों के
बोल अटपटे से लगते थे. ऐसा अक्सर उन फिल्मों के गीतों में
होता जो मूल दक्षिण भाषा में बनी होती थीं और जिनको बाद
में हिंदी में डब किया जाता.

समय के साथ उन्होंने बदलाव अपने संगीत में भी किये जो उत्तर
भारतीय श्रोताओं को लुभाने के लिए काफी हैं. हाइवे के गीत
उन्होंने काफी तबियत से बनाये हैं. आज सुनते हैं पंजाब की
प्रसिद्ध जोड़ी नूरां सिस्टर्स का गाया एक प्रचलित गीत. इस गीत
में ए आर रहमान की आवाज़ भी है साथ में. गीत लिखा है
इरशाद कामिल ने.



गीत के बोल:

हाँ मिट्ठे पान दी गल्लोरी
लट्ठा सूट दा लाहौरी
फट्टे मार दी फिल्लौरी
जुगनी मेल मेल के
कूद फांद के
चक्क चकौटे जावे

मौला तेरा माली
ओ हरियाली जंगल वाली
तू दे हर गाली पे ताली
उसकी कदम-कदम रखवाली
ऐं वे लोक लाज की सोच-सोच के
क्यूं है आफत डाली
तू ले नाम रब का नाम साईं का
अली अली अली अली
नाम रब का नाम साईं का
अली अली अली अली
शर्फ़ खुदा का ज़र्फ़ खुदा का
अली अली अली अली
शर्फ़ खुदा का ज़र्फ़ खुदा का
अली अली अली अली
अली हो अली हो
चली ओ रे चली चली चली ओ
अली अली तेरी गली
वो तो चली अली अली
तेरी गली चली ओ

ओ जुगनी ओ पटाखा गुड्डी ओ
नशे में उड्डी जाये रे हाये रे
सज्जे खब्बे धब्बे किल्ली ओ
ओ जुगनी ओ पटाखा गुड्डी ओ
नशे में उड्डी जाये रे हाये रे
सज्जे खब्बे धब्बे किल्ली ओ

मौला तेरा माली
ओ हरियाली जंगल वाली
तू दे हर गाली पे ताली
उसकी कदम-कदम रखवाली
ऐं वे लोक लाज की सोच-सोच के
क्यूं है आफत डाली
तू ले नाम रब का नाम साईं का
अली अली अली अली
नाम रब का नाम साईं का
अली अली अली अली

मैंने तो तेरे तेरे उत्ते छड्डेयाँ डोरियां
मैंने तो तेरे तेरे उत्ते छड्डेयाँ डोरियां
मैंने तो तेरे तेरे उत्ते छड्डेयाँ डोरियां
मैंने तो तेरे तेरे छड्डेयाँ डोरियां
तू तो पाक रब का बांका बच्चा राजदुलारा तू ही
पाक रब का बांका बच्चा उसका प्यारा तू ही
मालिक ने जो चिंता दी तो दूर करेगा वो ही
नाम अली का ले के तू तो
नाच ले गली गली
अली ओ अली ओ अली ओ अली ओ

तू ले नाम रब दा नाम साईं का
अली अली अली अली
रब दा नाम साईं का
कांच कंवारी शर्म उतारी
चार पे भारी लगे
जाए भाड़ में दुनियादारी
वो तो चली चली चली
अली हो

जुगनी रुख पीपल दा होई
जूं पूजता हर कोई
जिसदी फसल किसे ना बोई
घर वि रख सके ना कोई
रास्ता नाप रही मरजानी
पट्ठी बारिश दा है पानी
जब नज़दीक जहान दे आणि
जुगनी मैली सी हो जानी
तू ले नाम रब दा अली अली
झाल्ल खलेरण छल्ली
नाम रब दा अली अली
हर दरवाज़ा अली
साईं रे साईं रे

मैंने तो तेरे तेरे उत्ते छड्डेयाँ डोरियां
मैंने तो तेरे तेरे उत्ते छड्डेयाँ डोरियां
मैंने तो तेरे तेरे उत्ते छड्डेयाँ डोरियां
मैंने तो तेरे तेरे उत्ते छड्डेयाँ डोरियां
मैंने तो तेरे तेरे छड्डेयाँ डोरियां
........................................................................
Patakha Guddi-Highway 2014

Artists: Alia Bhatt, Randeep Hooda

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP