Mar 26, 2017

पहले भी रोज अपनी-आज का गुंडाराज १९९२

फिल्म आज का गुंडाराज एक बहुसितारा फिल्म है जिसका निर्माण
एन एन सिप्पी ने किया था. इस फिल्म के प्रमुख सितारे हैं चिरंजीवी,
मीनाक्षी शेषाद्री, राज बब्बर, टीनू आनंद, प्रेम चोपड़ा, शरद सक्सेना,
कुनिका, राकेश बेदी, दीना पाठक, दिलीप ताहिल, परीक्षित साहनी
इत्यादि. नए पुराने सितारों के संगम वाली इस फिल्म ने ठीक ठाक
व्यवसाय किया था. इसके गीत काफी बजे थे विशेषकर तोता वाला
गीत.

फिल्म से अगला गीत सुनते हैं अभिजीत और साधना सरगम का
गाया हुआ.



गीत के बोल:


हुई गुईयां हुई गुईयां बरखा चुभाये तन में सुईयां
हुई गुईयां हुई गुईयां बरखा चुभाये तन में सुईयां
पहले भी रोज अपनी मुलाकातें होती थीं
पहले भी रोज अपनी मुलाकातें होती थीं
जो बात हुई है आज
जो बात हुई है आज कहाँ वो बात होती थी
पहले भी रोज अपनी मुलाकातें होती थीं
पहले भी रोज अपनी मुलाकातें होती थीं
जो बात हुई है आज
जो बात हुई है आज कहाँ वो बात होती थी
पहले भी रोज अपनी मुलाकातें होती थीं
पहले भी रोज अपनी मुलाकातें होती थीं

झिम रे झिम रे झिम बरसी फटा
झिम रे झिम रे झिम बरसी घटा दिल में चले है अंगारा
झुनक झुनक झुन बहती हवा करती है कुछ तो इशारा
झिम रे झिम रे झिम बरसी घटा दिल में चले है अंगारा
झुनक झुनक झुन बहती हवा करती है कुछ तो इशारा
ये कैसी आग लगी ये कैसी प्यास जगी
पहले भी सनम ये सुहानी बरसात होती थी
पहले भी रोज अपनी मुलाकातें होती थीं
पहले भी रोज अपनी मुलाकातें होती थीं
जो बात हुई है आज
जो बात हुई है आज कहाँ वो बात होती थी
पहले भी रोज अपनी मुलाकातें होती थीं
पहले भी रोज अपनी मुलाकातें होती थीं

बरखा की बूंदों में छुपा कोई नशा
बरखा की बूंदों में छुपा कोई नशा संभाले संभली ना जवानी
आ के लग जा तू मेरे सीने से ज़रा कहती है रुत मस्तानी
बरखा की बूंदों में छुपा कोई नशा संभाले संभली ना जवानी
आ के लग जा तू मेरे सीने से ज़रा कहती है रुत मस्तानी
प्यार तुझे करता है दिल फिर क्यूँ भला डरता है दिल
जैसे आज है पहले तू ना मेरे साथ होती थी
पहले भी रोज अपनी मुलाकातें होती थीं
पहले भी रोज अपनी मुलाकातें होती थीं
जो बात हुई है आज
जो बात हुई है आज कहाँ वो बात होती थी
पहले भी रोज अपनी मुलाकातें होती थीं
पहले भी रोज अपनी मुलाकातें होती थीं
………………………………………………..
Pehle bhi roz apni mulakat-Aaj ka gundaraaj 1992

Artists: Chiranjeevi, Meenakshi Sheshadri

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP