Mar 24, 2017

वक़्त थोड़ा सा अभी कुछ-सीमा १९७१

लता किशोर के गाये युगल गीतों से ज्यादा संख्या है किशोर और
आशा के गाये युगल गीतों की. इसमें आर डी बर्मन और बप्पी का
योगदान सबसे ज्यादा है. इनके अलावा भी और संगीतकारों ने
दोनों के युगल गीत बनाये हैं.

आज सुनते हैं शंकर जयकिशन के संगीत वाला एक गीत जो है
फिल्म सीमा से. ये सन १९७१ की सीमा है. श्वेत श्याम युग वाली
सीमा में भी शंकर जयकिशन का संगीत है.

गीत इन्दीवर ने लिखा है और इसे कबीर बेदी और सिमी ग्रेवाल पर
फिल्माया गया है. कबीर बेदी को परदे पर गाते आपने बहुत कम
देखा होगा.



गीत के बोल:

वक़्त थोड़ा सा अभी कुछ और गुज़र जाने दे
दिल में उठता हुआ तूफ़ान ठहर जाने दे
और थोड़ी देर देख लेने दे ये चेहरा
ज़िन्दगी भर की थकन दिल से उतर जाने दे
वक़्त थोड़ा सा अभी कुछ और गुज़र जाने दे
दिल में उठता हुआ तूफ़ान ठहर जाने दे
और थोड़ी देर देख लेने दे ये चेहरा
ज़िन्दगी भर की थकन दिल से उतर जाने दे
वक़्त थोड़ा सा अभी कुछ और गुज़र जाने दे

तेरी मासूम जवानी का है एहसास मुझे
फिर भी बैठा ले घड़ी भर के लिए पास मुझे रानी
तेरी मासूम जवानी का है एहसास मुझे
फिर भी बैठा ले घड़ी भर के लिए पास मुझे रानी
तन की दूरी न रहे मन का मिलन हो सच्चा
प्यार की इस आग में तन-मन बिखर जाने दे
वक़्त थोड़ा सा अभी कुछ और गुज़र जाने दे
दिल में उठता हुआ तूफ़ान ठहर जाने दे
और थोड़ी देर देख लेने दे ये चेहरा
ज़िन्दगी भर की थकन दिल से उतर जाने दे
वक़्त थोड़ा सा अभी कुछ और गुज़र जाने दे

तेरी आँखों का कँवल चूम लूँ तो चैन मिले
तेरी बाँहों में ज़रा झूम लूँ तो चैन मिले राजा
तेरी आँखों का कँवल चूम लूँ तो चैन मिले
तेरी बाँहों में ज़रा झूम लूँ तो चैन मिले राजा
चन्द घड़ियाँ मिल गईं जो ज़िन्दगी से हमको
अपनी बाँहों की पनाहों में गुज़र जाने दे
वक़्त थोड़ा सा अभी कुछ और गुज़र जाने दे
दिल में उठता हुआ तूफ़ान ठहर जाने दे
और थोड़ी देर देख लेने दे ये चेहरा
ज़िन्दगी भर की थकन दिल से उतर जाने दे
वक़्त थोड़ा सा अभी कुछ और गुज़र जाने दे
................................................................
Waqt thoda sa abhi kuchh aur-Seema 1971

Artists: Kabeer Bedi, Simi Garewal

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP