Apr 28, 2017

आया समय ले के-सेंसर २००१

अंग्रेजी के दो शब्द ऐसे हैं जिनका उच्चारण एक जैसा है.
चाहे वो censor हो या sensor. सेंसर नाम से सन २००१ में
एक हिंदी फिल्म बनी थी. दोनों शब्दों का काम अलग अलग
है, मगर. एक का इस्तेमाल प्रेस और फिल्म बोर्ड में ज्यादा
होता है और दूसरे सेंसर का आजकल चार चक्रीय गाड़ियों
में.

विनोद राठौड और जसपिंदर नरूला के गाये इस गीत का
संगीत तैयार किया है जतिन ललित ने. इसे वीनू महेंद्र ने
लिखा है.



गीत के बोल:

सेन्सर सेन्सर सेन्सर सेन्सर सेन्सर
सेन्सर सेन्सर सेन्सर सेन्सर सेन्सर

आया समय ले के प्यार
छाई गुलों पे बहार
आया समय ले के प्यार
छाई गुलों पे बहार

नई नवेली ज़मीं है
कितनी हसीं दिख रही है
आओ हम
करें इस दुल्हन का श्रृंगार
करें इस दुल्हन का श्रृंगार

आया समय ले के प्यार
छाई गुलों पे बहार
आया समय ले के प्यार
छाई गुलों पे बहार
आया समय ले के प्यार
छाई गुलों पे बहार
..........................................................
Aaya samay le ke-Censor 2001

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP