May 27, 2017

आज की मुलाकात बस इतनी-भरोसा १९६३

पुरानी फिल्मों में भी तेज गति के गीत पाए जाते हैं.
ज़रूरत है तो उन्हें ढूंढ के सुनने की. एक मधुर गीत
है फिल्म भरोसा से जो सामान्य से थोडा ज्यादा गति
वाला है मगर धुन कसावट भरी है इसकी.

लता मंगेशकर और महेंद्र कपूर के गाये इस गीत के
रचयिता हैं राजेंद्र कृष्ण और संगीतकार हैं रवि. फिल्म
से पूर्व में आप एक रोमांटिक गीत सुन चुके हैं.




गीत के बोल:

आज की मुलाकात बस इतनी
कर लेना बातें कल चाहे जितनी
आज की मुलाकात बस इतनी
कर लेना बातें कल चाहे जितनी
अच्छी नहीं होती है ज़िद इतनी
देखो हमें तुमसे है प्रीत कितनी
आज की मुलाकात बस इतनी

प्यार जो किया है जताते हो क्यूं
बात ऐसी होठों पे लाते हो क्यूं
प्यार जो किया है जताते हो क्यूं
बात ऐसी होठों पे लाते हो क्यूं
और हम जो पूछें सताते हो क्यूं
अभी अभी आये अब जाते हो क्यूं

आज की मुलाकात बस इतनी
कर लेना बातें कल चाहे जितनी
हो ओ अच्छी नहीं होती है ज़िद इतनी
देखो हमें तुमसे है प्रीत कितनी
हो ओ आज की मुलाकात बस इतनी

कभी कभी ऐसे भी आया करो
चाँद निकले तो घर जाया करो
कभी कभी ऐसे भी आया करो
चाँद निकले तो घर जाया करो
आयेंगे जायेंगे मरज़ी से हम
प्यार है तो नाज़ भी उठाया करो

अच्छी नहीं होती है ज़िद इतनी
देखो हमें तुमसे है प्रीत कितनी
आज की मुलाकात बस इतनी
कर लेना बातें कल चाहे जितनी
आज की मुलाकात बस इतनी

ठहरो मैं दिल को सम्भालूं ज़रा
पलकों में तुमको छुपा लूं ज़रा
ठहरो मैं दिल को सम्भालूं ज़रा
पलकों में तुमको छुपा लूं ज़रा
समझे ना अब तक मोहब्बत है क्या
आओ तुम्हे ये भी समझा दूं ज़रा

अच्छी नहीं होती है ज़िद इतनी
देखो हमें तुमसे है प्रीत कितनी
आज की मुलाकात बस इतनी
कर लेना बातें कल चाहे जितनी
आज की मुलाकात बस इतनी
............................................................................
Aaj ki mulakat bas itni-Bharosa 1963

Artists: Guru Dutt, Asha Parekh

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP