May 29, 2017

जा जा जा रे तुझे हम-सेहरा १९६३

सन १९६३ की फिल्म सेहरा में एक से बढ़ कर एक लाजवाब
गीत हैं. वी शांताराम की फिल्मों का संगीत भी अनूठापन लिए
होता है उनकी फिल्मों की तरह. जो कुछ दूसरे निर्देशक रिस्क
लेने से बचते थे या हैं वो सब आपको वी शांताराम की फिल्मों
में मिल जायेगा. रिस्क से यहाँ मतलब प्रयोग से है.

फिल्म से एक बड़े साइज़ का गीत सुनते हैं. ये एक युगल गीत
है लता मंगेशकर और रफ़ी का गाया हुआ. हसरत जयपुरी इसके
रचयिता हैं और रामलाल ने इसकी धुन बनाई है.




गीत के बोल:

कली कब तक छुपेगी एक भँवरे की निगाह से
चमक जाती है बिजली खुद ही इन गहरी घटाओं में
बरस पड़ती है शबनम आप ही ठण्डी फ़िज़ाओं से
अरे जा जा

जा जा जा रे तुझे हम जान गये
कितने पानी में हो पहचान गये
तुम कितने पानी में हो पहचान गये
जा जा जा रे तुझे हम जान गये

आ किनारे आ के लहरों का इशारा देखने वाले
तुझे अपनी खबर भी है नज़ारा देखने वाले
तमाशा खुद न बन जाना तमाशा देखने वाले
जा जा
जा जा जा रे तुझे हम जान गये

आ बदल कर भेस परवाने का शमा झिलमिलाती है
नशीली शाम के पर्दे में सुबह मुस्कुराती है
वो शोला हो के चिंगारी मचल कर नाच जाती है
तो धड़कते दिल से मेरे मदभरी आवाज़ आती है
जा जा अरे जा जा
जा जा जा रे तुझे हम जान गये

आ शमा से बच के रहना सारी तन मन को जला देगी
वो शोला हो के चिंगारी लगी में और लगा देगी
सुबह जब मुस्कुरायेगी तो वो तूफ़ान उठा देगी
खुलेगा शाम क पर्दा वो तुझ को भी मिटा देगी
जा जा
जा जा जा रे तुझे हम जान गये

आ ये काली रेशमी ज़ुल्फ़ें शराबी नैन के प्याले
ये दिल का हाल कह देते हैं दोनों ये ही मतवाले
नहीं डरते किसी से जीत कर भी हारने वाले
क़यामत की नज़र रखते हैं लेकिन ताड़ने वाले
जा जा
जा जा जा रे तुझे हम जान गये

आ ये ज़ुल्फ़ें तो नहीं डसने वाले नाग हैं काले
ये दो आँखें नहीं ज़हर से भरपूर हैं प्याले
तू आँखें रख के भी बेहोश है अरे ताड़ने वाले
क़यामत सामने है जान के पड़ जायेंगे लाले
जा जा
जा जा जा रे तुझे हम जान गये
..............................................................................
Ja ja ja re tujhe ham-Sehra 1963

Artists: Sandhya, Mahipal

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP