Jun 26, 2017

दिल बेकरार था-तेरी मेहरबानियाँ १९८५

बेकरारी बड़ी बुरी चीज़ है. दिल पाने की हसरत हो या किसी
बिल को पाने की, बड़ी तकलीफ देती है. आदमी का वन पॉइंट
प्रोग्राम हो जाता है-किसी भी तरह हासिल किया जाए. 

ब्लॉग के अदृश्य पाठकों को समर्पित है आज का ये गीत. गोवा
से कोई बड़ा बेकरार है कुछ ही समय में इसे पूरा कॉपी कर लेने
के लिए.

प्रस्तुत गीत फिल्म तेरी मेहरबानियाँ से लिया गया है. आप यूट्यूब
पर ये टाइप करें-kutte ki meherbaniyan और आपको जवाब में
Teri meherbaniyan के लिंक प्राप्त होंगे. यूट्यूब स्मार्ट हो चला है.
फिल्म का डौगी बड़ा प्यारा और क्यूट है.

गीत जैकी श्रोफ और पूनम ढिल्लों पर फिल्माया गया है और इसे
अनुराधा पौडवाल संग शब्बीर कुमार गा रहे हैं. एस एच बिहारी
के बोल हैं और लक्ष्मी प्यारे का संगीत.



गीत के बोल:

दिल बेक़रार था दिल बेक़रार है
दिल बेक़रार था दिल बेक़रार है
पास हैं तू फिर भी क्यूँ तेरा इंतज़ार है
दिल बेक़रार था दिल बेक़रार है
दिल बेक़रार था दिल बेक़रार है
पास हैं तू फिर भी क्यूँ तेरा इंतज़ार है

दिल बेक़रार था दिल बेक़रार है
दिल बेक़रार था दिल बेक़रार है
पास हैं तू फिर भी क्यूँ तेरा इंतज़ार है

हो बात ये समझ अपने आती नहीं
हो दिलों की तड़प क्यूँ हाय जाती नहीं है
तुम जब यहीं हो हम जब यहीं हैं
हो तुम जब यहीं हो हम जब यहीं हैं
हो खोज में किसकी खोयी खोयी ये बहार है

दिल बेक़रार था दिल बेक़रार है
दिल बेक़रार था दिल बेक़रार है

हो चलते चलोगे माना मुश्किल है मंजिल
मजधार में भी कभी मिलता है साहिल
तूफ़ान तो उठेंगे पीछे हम न हटेंगे
तूफ़ान तो उठेंगे पीछे हम न हटेंगे
हो थोडा सा गम है साथी खुशी बेशुमार है

दिल बेक़रार था दिल बेक़रार है
दिल बेक़रार था दिल बेक़रार है

सबकी जुबान पे होगी अपनी दास्तां
प्यार के दीवाने कब मरते हैं यहाँ
सबकी जुबान पे होगी अपनी दास्तां
प्यार के दीवाने कब मरते हैं यहाँ
अपने ही तराने गायेंगे यहाँ
याद करेगा हमको सारा जहाँ
हो प्यार पे अपने हमको पूरा ऐतबार है

दिल बेक़रार था दिल बेक़रार है
पास हैं तू फिर भी क्यूँ तेरा इंतज़ार है
दिल बेक़रार था दिल बेक़रार है
दिल बेक़रार था दिल बेक़रार है
दिल बेक़रार था दिल बेक़रार है
………………………………………………………..
Dil bekarar tha-Teri meherbaniyan 1985

Artists: Jackie Shroff, Poonam Dhillon

3 comments:

प्रदीप चौरसिया,  February 13, 2020 at 11:01 PM  

भोतई टॉप

teekam,  March 26, 2020 at 12:46 PM  

Kuttes can be categorised as follows

2 taang waale
4 taang waale

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP