Dec 10, 2017

ज़रूरत है ज़रूरत है-मनमौजी १९६२

फिल्म मनमौजी से शादी के विज्ञापन जैसा एक गीत सुनते
हैं आज. सटीक विज्ञापन है, बस इसमें गृह कार्य में दक्ष,
सुन्दर सुशील, होमली इत्यादि शब्द नहीं हैं जो आम तौर
पर अख़बारों और वेबसाईट पर आने वाले विज्ञापनों में होते
हैं.

इसमें तो नायक को रूपवती, हंसमुख श्रीमती की ज़रूरत है.
गीत राजेंद्र कृष्ण का है और संगीत मदन मोहन का. इसके
गायक कलाकार को आप पहचान ही लेंगे. उस कलाकार ने
अपने जीवन में चार शादियाँ कीं. इस गाने को गाने का
सबसे ज्यादा अधिकार उन्हीं का था अतः उन्होंने गाया भी.




गीत के बोल:

ज़रूरत है ज़रूरत है सख़्त ज़रूरत है

ज़रूरत है ज़रूरत है ज़रूरत है
एक श्रीमती की कलावती की
सेवा करे जो पति की
ज़रूरत है ज़रूरत है ज़रूरत है
एक श्रीमती की कलावती की
सेवा करे जो पति की
ज़रूरत है ज़रूरत है ज़रूरत है

हसीं हज़ारों भी हों खड़े
मगर उसी पर नज़र पड़े
हसीं हज़ारों भी हों खड़े
मगर उसी पर नज़र पड़े

हो ज़ुल्फ़ गालों पे खेलती
के जैसे दिन रात से लड़े
हो हो हो हो
अदाओं में बहार हो
निगाहों पे खुमार हो
क़ुबूल मेरा प्यार हो
तो क्या बात है

ज़रूरत है ज़रूरत है ज़रूरत है
एक श्रीमती की कलावती की
सेवा करे जो पति की
ज़रूरत है ज़रूरत है ज़रूरत है

झटक के गेसू जहाँ चले
तो साथ में आसमाँ चले
झटक के गेसू जहाँ चले
तो साथ में आसमाँ चले
लिपट के कितने भी पाँव से
ये पूछते हों कहाँ चले
हो हो हो हो
प्यार से जो काम ले
हँस के सलाम ले
वो हाथ मेरा थाम ले
तो क्या बात है

ज़रूरत है ज़रूरत है ज़रूरत है
एक श्रीमती की कलावती की
सेवा करे जो पति की
ज़रूरत है ज़रूरत है ज़रूरत है

इतर में सांसें बसी बसी
वो मस्तियों में रसी रसी
इतर में सांसें बसी बसी
वो मस्तियों में रसी रसी
ज़रा सी पलकें झुकी झुकी
भवें घनेरी कसी कसी
हो हो हो हो
फूलों में गुलाब हो
ख़ुद अपना जवाब हो
वो प्यार की किताब हो
तो क्या बात है

ज़रूरत है ज़रूरत है ज़रूरत है
एक श्रीमती की कलावती की
सेवा करे जो पति की
ज़रूरत है ज़रूरत है ज़रूरत है
हां हां श्रीमती की
हो हो कलावती की
सेवा करे जो पति की
ज़रूरत है ज़रूरत है ज़रूरत है
सख्त ज़रूरत है
..................................................................................
Zaroorat hai zaroorat hai-Manmauji 1962

Artist: Kishore Kumar, Sadhana

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP