किशोर कुमार का गाया एक गीत सुनते हैं फिल्म सितमगर से.
ऋषि कपूर और पूनम ढिल्लों पर इसे फिल्माया गया है. गीत
थोडा दुखी भाव वाला है मगर इसमें आशा की किरण दिखलाई
जा रही है. ये कार्य किसके लिए और कौन कर रहा है इसे
जाने के लिए आपको गीत देखना पड़ेगा.
मजरूह के बोल हैं और पंचम का संगीत. फिल्म में किशोर के
गाये अलग अलग फ्लेवर वाले कुछ गीत हैं.
गीत के बोल:
चंद रोज और मेरी जान चंद रोज
चंद रोज और मेरी जान चंद रोज
तेरे गम के दिन मेरे गम के दिन
तेरे गम के दिन मेरे गम के दिन
चले जायेंगे कहाँ मान चंद रोज
चंद रोज और मेरी जान चंद रोज
आंसू अभी ज़रा और है पीना
कुछ दिन इसी तरह और है जीना
आंसू अभी ज़रा और है पीना
कुछ दिन इसी तरह और है जीना
ज्यादा नहीं मेरे हसीं
रहना होगा परेशान चंद रोज
चंद रोज और मेरी जान चंद रोज
मैं अभी मांग तेरी भर ना सकूंगा
रुसवाई मैं तेरी कर ना सकूंगा
मैं अभी मांग तेरी भर ना सकूंगा
रुसवाई मैं तेरी कर ना सकूंगा
हाथ खिल जाए दाग धुल जाए
फिर ये हवा है मेहमान चंद रोज
चंद रोज और मेरी जान चंड रोज
तेरे गम के दिन मेरे गम के दिन
चले जायेंगे कहाँ मान चंद रोज
चंद रोज और मेरी जान चंद रोज
………………………………………………………
Chand roz aur meri jaan-Sitamgar 1985
Artists: Rishi Kapoor, Poonam Dhillon, Dharmendra
ऋषि कपूर और पूनम ढिल्लों पर इसे फिल्माया गया है. गीत
थोडा दुखी भाव वाला है मगर इसमें आशा की किरण दिखलाई
जा रही है. ये कार्य किसके लिए और कौन कर रहा है इसे
जाने के लिए आपको गीत देखना पड़ेगा.
मजरूह के बोल हैं और पंचम का संगीत. फिल्म में किशोर के
गाये अलग अलग फ्लेवर वाले कुछ गीत हैं.
गीत के बोल:
चंद रोज और मेरी जान चंद रोज
चंद रोज और मेरी जान चंद रोज
तेरे गम के दिन मेरे गम के दिन
तेरे गम के दिन मेरे गम के दिन
चले जायेंगे कहाँ मान चंद रोज
चंद रोज और मेरी जान चंद रोज
आंसू अभी ज़रा और है पीना
कुछ दिन इसी तरह और है जीना
आंसू अभी ज़रा और है पीना
कुछ दिन इसी तरह और है जीना
ज्यादा नहीं मेरे हसीं
रहना होगा परेशान चंद रोज
चंद रोज और मेरी जान चंद रोज
मैं अभी मांग तेरी भर ना सकूंगा
रुसवाई मैं तेरी कर ना सकूंगा
मैं अभी मांग तेरी भर ना सकूंगा
रुसवाई मैं तेरी कर ना सकूंगा
हाथ खिल जाए दाग धुल जाए
फिर ये हवा है मेहमान चंद रोज
चंद रोज और मेरी जान चंड रोज
तेरे गम के दिन मेरे गम के दिन
चले जायेंगे कहाँ मान चंद रोज
चंद रोज और मेरी जान चंद रोज
………………………………………………………
Chand roz aur meri jaan-Sitamgar 1985
Artists: Rishi Kapoor, Poonam Dhillon, Dharmendra
किशोर दा का जवाब नहीं
ReplyDelete