ठन्डे ठन्डे पानी से नहाना-पति पत्नी और वो १९८०
फिल्म के गीत आनंद बक्षी ने लिखे हैं. वैसे रविन्द्र जैन
गीत और संगीत दोनों सेवाएं एक साथ देने के लिए मशहूर
रहे हैं. ये फिल्म एक अपवाद है जिसमें गीतकार वे नहीं हैं.
फिल्म का दूसरा लोकप्रिय गीत आपको बाद में सुनवायेंगे.
प्रस्तुत गीत में संजीव कुमार और बाल कलाकार मास्टर
बिट्टू जो बाप-बेटे की भूमिका में हैं, आपको नहाते नज़र
आयेंगे. यह एकदम घरेलू गीत है और बाथरूम सिंगर्स को
सलाम करता हुआ प्रतीत होता है. इस गीत को हमने भी
नहाते नहाते कई बार गाया है.
दिनचर्या को भी हंस-गा के गुज़ार लेने का सन्देश तो देता
ही है गीत, एक व्यंग्य भी करता है उन साहबों पर जो वक्त
बेवक्त स्नानघर या संडास में घुसे पाए जाते हैं. साहबों के
बादशाही अंदाज़ पर कटाक्ष यूँ किया गया है-कह दो कि आ
रहे हैं, साहब नहा रहे हैं. फिल्म मनोरंजक है और अगर आपने
नहीं देखी है तो एक बार ज़रूर देखें.
गौर करने लायक बात यह है बाप बेटे दोनों ने इसमें पट्टे वाली
चड्डी पहन राखी है जो कि उस समय के मध्यम और गरीब
वर्ग में वस्त्रों के चलन के अनुरूप है. किसी भी ब्रांडेड अंतर्वस्त्र का
प्रयोग नहीं हुआ है इस गीत में.
गीत के बोल:
ठंडे ठंडे पानी से नहाना चाहिये
गाना आये या ना आये गाना चाहिये
ओ पुत्तरा, ठंडे ठंडे पानी से नहाना चाहिये
गाना आये या ना आये गाना चाहिये
बेटा बजाओ ताली, गाते हैं हम क़व्वाली
बजने दो एक तारा, छोड़ो ज़रा फव्वारा
ये बाल्टी उठाओ, ढोलक इससे बनाओ
बैठे हो क्या ये लेकर, ये घर है या है थिएटर
पिक्चर नहीं है जाना, बाहर नहीं है आना
मम्मी को भी अंदर बुलाना चाहिये
तेरी, मम्मी को भी अंदर बुलाना चाहिये
गाना आये या ना आये गाना चाहिये
धत्त, अरे गाना आये या ना आये गाना चाहिये
तुम मेरी हथकड़ी हो, तुम दूर क्यूं खड़ी हो
तुम भी ज़रा नहालो, दो चार गीत गा लो
दामन हो क्यूं बचाती, अरे दुख सुख के हम हैं साथी
छोड़ो हटो अनाड़ी, मेरी भिगो दी साड़ी
तुम कैसे बेशरम हो, बच्चों से कोई कम हो
मम्मी को तो लड़ने का बहाना चाहिये
चुप बे शैतान
मम्मी को तो लड़ने का बहाना चाहिये
गाना आये या ना आये गाना चाहिये
लम्बी ये तान छोड़ो, तौबा है जान छोड़ो
ये गीत है अधूरा, करते हैं काम पूरा
अब शोर मत करो जी, सुनते हैं सब पड़ोसी
हे कह दो पड़ोसियों से, क्या
झाँकें ना खिड़कियों से
दरवाज़ा खटखटाया, लगता है कोई आया
अरे, कह दो के आ रहे हैं, साहब नहा रहे हैं
मम्मी को तो डैडी से छुड़ाना चाहिये
अब तो मम्मी को डैडी से छुड़ाना चाहिये
गाना आये या ना आये गाना चाहिये
......................................................................
Thande thande paani se nahana-Pati patni aur who 1980
0 comments:
Post a Comment