Feb 25, 2018

ज़िन्दगी में जीते जीते-नागमणि १९९१

सन १९९१ की फिल्म नागमणि से एक मधुर गीत सुनते हैं जिसे
संतोष आनंद ने लिखा है. नाग नागिन वाली थीम पर हमारे हिंदी
फिल्म संगीत जगत में काफी फ़िल्में बनी हैं. पिछले कुछ सालों
में ऐसी फ़िल्में नहीं के बराबर बनी हैं. ९० के दशक के आसपास
काफी फ़िल्में आयीं थीं. पिछले कुछ सालों में मल्लिका शेरावत
वाली हिस्स के अलावा कोई और नई फिल्म देखने को नहीं मिली.

सुनते हैं गीत जिसे अनुराधा पौडवाल और कुमार सानू ने गाया
है अन्नू मलिक की धुन पर.गीत फिल्माया गया है सुमीत सहगल
और ब्यूटी-फुल शिखा स्वरुप पर.



गीत के बोल:

ज़िन्दगी में जीते जीते मरना ज़रूर था
तुम मिल गए हो ओ ओ ओ हो हो
तुम मिल गए हो प्यार करना ज़रूर था हाँ
प्यार करना ज़रूर था
हो ज़िन्दगी में जीते जीते मरना ज़रूर था
तुम मिल गए हो ओ ओ ओ हो हो
तुम मिल गए हो प्यार करना ज़रूर था हाँ
प्यार करना ज़रूर था

ये सबका है ख़्याल है उम्र का सवाल
इस जिस्म से तुम ही कहो दिल कैसे दें निकाल
ये सबका है ख़्याल है उम्र का सवाल
इस जिस्म से तुम ही कहो दिल कैसे दें निकाल
इस जिस्म से तुम ही कहो दिल कैसे दें निकाल
हालात के तूफ़ां से गुज़रना ज़रूर था
हो हालात के तूफ़ां से गुज़रना ज़रूर था

तुम मिल गए हो ओ ओ ओ हो हो
तुम मिल गए हो प्यार करना ज़रूर था हाँ
प्यार करना ज़रूर था

दुनिया बदल गई हर चीज़ मिल गई
लगता है हर ख़ुशी मेरी क़िस्मत में ढल गई
दुनिया बदल गई हर चीज़ मिल गई
लगता है हर ख़ुशी मेरी क़िस्मत में ढल गई
लगता है हर ख़ुशी मेरी क़िस्मत में ढल गई
मुझको तुम्हारे दिल में उतरना ज़रूर था
हो मुझको तुम्हारे दिल में उतरना ज़रूर था
तुम मिल गए हो ओ ओ ओ हो हो
तुम मिल गए हो प्यार करना ज़रूर था हाँ
प्यार करना ज़रूर था
…………………………………………………………………..
Zindagi mein jeete jeete-Naagmani 1991

Artists: Sumeet Sehgal, Shikha Swaroop

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP