Jul 15, 2015

दिल पागल दीवाना है-बरसात १९९५

दिल पागल या दिल दीवाना अथवा दोनों के कोम्बिनेशन
वाले गीत फिल्म मैंने प्यार किया के बाद खूब आये ९०
के दशक में. इन सब में निस्संदेह सबसे ज्यादा जो गीत
बजे वे हैं- दिल दीवाना-मैंने प्यार किया और “दिल तो
पागल है”-फिल्म का शीर्षक गीत. फिल्म बरसात का गीत
दोनों गीतों के बीच के अंतराल का है, ये सन १९९५ में
प्रकट हुआ.

इसका मतलब ये नहीं है कि इन फिल्मों के पहले के प्रेमी
पागल या दीवाने नहीं होते थे. आपको ऐसी कई बानगियाँ
मिल जाएँगी हिंदी फिल्म संगीत के खजाने में. बहरहाल
प्यार में क्या क्या होता है लगभग हर चीज़ का जिक्र इस
गीत में किया गया है. हिंदी फिल्मों के वीडियो देखने से
ज्यादा आनंद कभी कभी गीतों के वीडियो देखने में आता
है.

गीत बॉबी देवल पर फिल्माया गया है और इस फिल्म की
नायिका हैं ट्विंकल खन्ना. समीर के बोल हैं, नदीम श्रवण
का संगीत है और इसे कुमार सानू ने गाया है.




गीत के बोल:

दिल पागल दीवाना है ये प्यार करेगा
ये कब डरा है दुनिया से जो अब डरेगा
ये प्यार में धड़का है, ये प्यार से धड़केगा
ये कब डरा है दुनिया से जो अब डरेगा

दिल तख्त-ओ-ताज की परवाह नहीं करता
रस्म-ओ-रिवाज की परवाह नहीं करता
दौलत से खरीदोगे तो इंकार करेगा
ये कब डरा है दुनिया से जो अब डरेगा

फ़लक रोके, ज़मीं रोके, मगर हम रुक न पाएंगे
दीवारें तोड़ के सारी हम तुमसे मिलने आएंगे

मोहब्बत झुक नहीं सकती ज़माने के झुकाने से
मोहब्बत मिट नहीं सकती ज़माने के मिटाने से

कहता नहीं है दिल कर के दिखाएगा
तूफ़ान में चाहत की शमा जलाएगा
ये जुर्म-ए-वफ़ा दिल तो सौ बार करेगा
ये कब डरा है दुनिया से जो अब डरेगा

दिल पागल दीवाना है ये प्यार करेगा
ये कब डरा है दुनिया से जो अब डरेगा
.....................................................................................
Dil pagal deewana hai-Barsaat 1995

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP