Jul 18, 2015

ना चाहूँ सोना चांदी-बॉबी १९७३

मेरे दो सुनार मित्र हैं जिनको ये गीत बेहद पसंद आता है.
१९७३ की सुपर डुपर हिट फिल्म बॉबी से ये गीत है जिसे
मन्ना डे और शैलेन्द्र सिंह ने गाया है. गोवा में प्रचलित
संगीत पर ये गाना आधारित है. सुना मैंने भी इसे बहुत
बार है मगर दावे से नहीं कह सकता कि ये मेरे पसंदीदा
गीतों में शुमार हो गया है. बस कभी कभी, यूँ ही सुन लेता
हूँ इसे भी. अलग फ्लेवर वाला गीत जो है ये. 

फिल्म सफल फिल्मों में गिनी जाती है, सफल फिल्मों पर
प्रश्न नहीं किये जाते इसलिए हम भी अपना मुंह बंद रखेंगे
और केवल गीत सुनेंगे बस ये सोच के कि इस फिल्म की
कहानी देश के किस हिस्से से शुरू हो के किस हिस्से पर
पहुँचती है ?

आनंद बक्षी साहब ने गीत लिखा है और लक्ष्मी-प्यारे ने
इसकी धुन बनाई है. मन्ना डे और शैलेन्द्र सिंह के युगल
गीत बहुत कम हैं फिल्म संगीत के खजाने में. १९७३ के
लिहाज से इसे प्रयोग कह सकते हैं. इस गीत में गायिका
लता मंगेशकर की आवाज़ भी है इसलिए इसे युगल गीत
कहना सही नहीं है.


एक बात तो तय थी उस वक्त-अभिनेता ऋषि कपूर के लिए
शैलेन्द्र सिंह की आवाज़ का चयन. ये कुछ समय तक चला
बाद में किशोर कुमार ने उनके लिए ढेरों गीत गाये.






गीत के बोल:

न चाहूँ सोना चांदी, न चाहूँ हीरा मोती
ये मेरे किस काम के
न मांगूँ बंगला बाड़ी, न मांगूँ घोड़ा गाड़ी
ये तो हैं बस नाम के
देता है दिल दे, बदले में दिल के
घे घे घे घे घे, दे रे साहिबा
प्यार में सौदा नहीं

न जानूं मुल्ला काज़ी, न जानूं काबा काशी
मैं तो हूँ प्रेम प्यासा रे
मेरे सपनों की रानी, होगी तुमको हैरानी
मैं तो तेरा दीवाना रे
देता है दिल दे, बदले में दिल के
घे घे घे घे घे, दे रे साहिबा
प्यार में सौदा नहीं
घे घे घे घे घे, दे रे साहिबा
प्यार में सौदा नहीं
....................................................................
Na chahoon sona chandi-Bobby 1973

Artists: Rishi Kapoor, Dimple Kapadia, 

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP