कागज कलम दवात ला-हम १९९१
सरीखे लगते हैं. एक गीत है फिल्म अलग अलग फिल्म में
किशोर और लाता का गाया हुआ युगल गीत जो अपने समय
में काफी बजा था और चर्चित गीत है.
प्रस्तुत गीत भी अपने ज़माने का हिट गीत है. मोहम्मद अज़ीज़
और शोभा जोशी ने इसे गाया है. आनंद बक्षी के बोल है और
लक्ष्मी प्यारे का संगीत. फिल्म के एल्बम के सारे गाने बजे हुए
हैं अर्थात श्रोता इन गीतों से परिचित हैं.
गीत के बोल:
सा रे म प ग प ग रे सा नि ध
कागज़ कलम दवात ला लिख दूं दिल तेरे नाम करूं
कागज़ कलम दवात ला लिख दूं दिल तेरे नाम करूं
दिल क्या दिल क्या तू जान भी मांगे
दे दूं दे दूं दे दूं ये पहला काम करूं
कागज़ कलम दवात ला लिख दूं दिल तेरे नाम करूं
कागज़ कलम दवात ला लिख दूं दिल तेरे नाम करूं
दिल क्या दिल क्या तू जान भी मांगे
दे दूं दे दूं दे दूं ये पहला काम करूं
कागज़ कलम दवात ला लिख दूं दिल तेरे नाम करूं
तू पागल प्रेमी मेरा थाम ले तू आँचल मेरा
तू पागल प्रेमी मेरा थाम ले तू आँचल मेरा
हाथ पकड़ के चल मेरा कर मुझको बदनाम ज़रा
मैं भी मैं भी मैं भी तुझको बदनाम करूं
कागज़ कलम दवात ला लिख दूं दिल तेरे नाम करूं
कागज़ कलम दवात ला लिख दूं दिल तेरे नाम करूं
माना इक इलज़ाम है ये प्यार है ये बदनाम है ये
माना इक इलज़ाम है ये प्यार है ये बदनाम है ये
एक छलकता जाम है ये जी चाहे पी जाऊं इसकी
जी चाहे पी जाऊं इसको
मैं खाली मैं खाली मैं खाली ये जाम करूं
कागज़ कलम दवात ला लिख दूं दिल तेरे नाम करूं
कागज़ कलम दवात ला लिख दूं दिल तेरे नाम करूं
दिल क्या दिल क्या तू जान भी मांगे
दे दूं दे दूं दे दूं दे दूं ये पहला काम करूं
कागज़ कलम दवात ला लिख दूं दिल तेरे नाम करूं
कागज़ कलम दवात ला लिख दूं दिल तेरे नाम करूं
लिख दूं दिल तेरे नाम करूं
लिख दूं दिल तेरे नाम करूं
……………………………………………….
Kagaz kalam davaat la-Hum 1991
Artists:
0 comments:
Post a Comment