Apr 1, 2018

एक दूसरे से करते हैं प्यार-हम १९९१

जो बम चिकी चिकी बम जॉय मुखर्जी की फिल्म में दर्शकों
को लुभा ना सकी वो बम चिक चिक बम बन के फिल्म हम
में हिट हो गई.

आनंद बक्षी और लक्ष्मी पये की जोड़ी का संगीत इससे १४ साल
पहले बनी फिल्म छैला बाबू में भी ही और गाने इससे बेहतर
हैं मगर भाग्य वाला खेल जिसके आगे सभी बेबस हैं.

राजेश खन्ना की फिल्म में सारे गाने किशोर कुमार वाले थे..
इस फिल्म में किशोर के क्लोन की आवाज़ है-सुदेश भोंसले.
एक गीत अमित कुमार की आवाज़ वाला आप सुन चुके हैं
इधर.

प्रस्तुत गीत सुरश वाडकर, अलका याग्निक, उदित नारायण
और सोनाली वाजपेयी का गाया हुआ है.



गीत के बोल:

बम चिक चिक बम चिक बम बम बम
बम चिक चिक बम
एक दूसरे से करते हैं प्यार हम
एक दूसरे के लिए बेकरार हम हम
एक दूसरे से करते हैं प्यार हम
एक दूसरे के लिए बेकरार हम
एक दूसरे के वास्ते मरना पड़े तो
हैं तैयार हम हैं तैयार हम
एक दूसरे से करते हैं प्यार हम
एक दूसरे के लिए बेकरार हम
एक दूसरे के वास्ते मरना पड़े तो
हैं तैयार हम हैं तैयार हम

हम सब हैं ताले तू सबकी है चाबी
हम सब हैं ताले तू सबकी है चाबी
हमसे ना रूठो मान जाओ मान जाओ ओ भाभी
एक दूसरे से शर्मसार हैं हम
एक दूसरे के लिए बेकरार हम हम
एक दूसरे से करते हैं प्यार हम
एक दूसरे के लिए बेकरार हम

इस घर के इस घर के दरवाजे पर लिखा है
इस घर के दरवाजे पर लिखा है
एक सोता है तो एक जागता है
एक सोता है तो एक जागता है
एक दूसरे के हैं पहरेदार हम
एक दूसरे के लिए बेकरार हम
एक दूसरे से करते हैं प्यार हम
एक दूसरे के लिए बेकरार हम
एक दूसरे के वास्ते मरना पड़े तो
हैं तैयार हम हैं तैयार हम

एक दूसरे से करते हैं प्यार हम
एक दूसरे के लिए बेकरार हम हम
एक दूसरे से करते हैं प्यार हम
एक दूसरे के लिए बेकरार हम हम
एक दूसरे से करते हैं प्यार हम
एक दूसरे के लिए बेकरार हम
एक दूसरे के लिए बेकरार हम हम
एक दूसरे के लिए बेकरार हम हम
……………………………………………..
Ek doosre se karte hain pyar-Hum 1991

Artists:Amitabh Bachchan, Govinda, Rajinikant, Deepa Sahi

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP