Apr 8, 2018

मेरी मुहब्बत जवाँ रहेगी-जानवर १९६५

शंकर जयकिशन के संगीत निर्देशन में रफ़ी के कई हिट गीत
हैं जिनमें सबसे ज्यादा शायद रोमांटिक गीत हैं. आज जो आप
सुनेंगे वो भी रक रोमांटिक गीत है जिसमें प्रेमी बड़े दावे के
साथ अपनी मोहब्बत के बारे में बहुत कुछ कह रहा है.

गीत हसरत जयपुरी का लिखा हुआ है जिसे शम्मी कपूर परदे
पर गा रहे हैं. नायिका को आप पहचान ही लेंगे ऐसा हमारा
विश्वास है.



गीत के बोल:

मेरी मुहब्बत जवाँ रहेगी
सदा रही है सदा रहेगी
मेरी मुहब्बत जवाँ रहेगी
सदा रही है सदा रहेगी
तड़प तड़प कर यही कहेगी
सदा रही है सदा रहेगी

न तुमसा कोई ज़माने भर में हो ओ ओ ओ ओ
न तुमसा कोई ज़माने भर में
तुम्हीं को चाहा मेरी नज़र ने
तुम्हीं को चाहा मेरी नज़र ने
तुम्हें चुना है तुम्हें चुनेगी
सदा रही है सदा रहेगी

मेरी मुहब्बत जवाँ रहेगी
सदा रही है सदा रहेगी

जो आग दिल में लगी हुई है हो ओ ओ ओ ओ
जो आग दिल में लगी हुई है
यही तो मंज़िल की रोशनी है
यही तो मंज़िल की रोशनी है
न ये बुझी है न ये बुझेगी
सदा रही है सदा रहेगी

मेरी मुहब्बत जवाँ रहेगी
सदा रही है सदा रहेगी

तुम्हारे पहलू में गर मरे हम हो ओ ओ ओ ओ
तुम्हारे पहलू में गर मरे हम
तो मौत कितनी हसीन होगी
तो मौत कितनी हसीन होगी
चिता में जल कर भी ना मिटेगी
सदा रही है सदा रहेगी

मेरी मुहब्बत जवाँ रहेगी
सदा रही है सदा रहेगी
तड़प तड़प कर यही कहेगी
सदा रही है सदा रहेगी
.........................................................................
Meri mohabbar jawan rahegi-Jaanwar 1965

Artist: Shammi Kapoor, Rajshri

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP