आ सपनों की रानी-तीन बहूरानियाँ १९६८
से प्रमुख हैं डिम्पल कपाडिया और शिल्पा शेट्टी, डिम्पल को
तो सोशल मीडिया पर खूब याद किया गया, शिल्पा शेट्टी को
भी उनके फैन्स ने याद किया मगर इक्का दुक्का जगहों पर
ही हास्य कलाकार राजेन्द्रनाथ का जिक्र है.
१९३१ में पेशावर में जन्मे राजेन्द्रनाथ मल्होत्रा फिल्मों में आने
से पहले नाट्य मंच से जुड़े. उन्हें शशधर मुखर्जी की फिल्म
दिल दे के देखो से संभवतः अपने फ़िल्मी कैरियर के उल्लेखनीय
सफ़र शुरुआत की थी.
उसके पहले वे हम सब चोर हैं फिल्म में एक छोटी सी भूमिका
में नज़र आये थे. कुछ जगह उल्लेख मिलता है कि उन्होंने १९३८
की फिल्म वचन में काम किया था. तथ्य शायद ये बतलाते हैं
कि ४० के दशक के उत्तरार्ध में प्रेमनाथ बम्बई आये उसके बाद
राजेन्द्रनाथ का आगमन हुआ मायानगरी में.
ढेर सारी फिल्मों के अलावा वे हम पांच सीरियल में नज़र आये
थे. मनोज कुमार की फिल्म पूरब और पश्चिम में वे हास्य से
अलग सामान्य सहायक कलाकार की भूमिका में थे जो दर्शकों
के लिए एक आश्चर्य जैसा था उस वक्त.
आपको पहले मेला फिल्म से राजेन्द्रनाथ पर फिल्माया गुआ एक
गाना सुनवा चुके हैं. आज सुनते हैं सन १९६८ की एक फिल्म
तीन बहुरानियाँ से उन पर फिल्माया गया गाना. उनके साथ हैं
शशिकला.
आनंद बक्षी का गीत है और कल्याणजी आनंदजी का संगीत जिसे
किशोर कुमार और आशा भोंसले ने गाया है.
गीत के बोल:
आ सपनों की रानी
आ आ आ सपनों की रानी
नाचे गायें हम तुम लहराये हम तुम
मुस्कुराये हम तुम
आजा बम चिक बम चिक बम चिक
बम चिक बम चिक बम बम
आ सपनों के राजा
आ आ आ सपनों के राजा
नाचे गायें हम तुम लहराये हम तुम
मुस्कुराये हम तुम
आजा बम चिक बम चिक बम चिक
बम चिक बम चिक बम बम
आ जा कर के इशारा हाँ
इशारा इशारा इशारा
मैंने तुझको पुकारा ओ हो
पुकारा पुकारा पुकारा
दिर दिर ताना दिर दिर ताना
जलता है तो जले ज़माना
तुम ता ना ना तुम ता ना ना
तिरकिट धा तिरकिट धा
आ आ आ सपनों की रानी
आ आ आ सपनों के राजा
नाचे गायें हम तुम लहराये हम तुम
मुस्कुराये हम तुम
आजा बम चिक बम चिक बम चिक
बम चिक बम चिक बम बम
………………………………………………………
Aa sapnon ki rani-Teen bahuraniyan 1968
Artists: Rajendranath, Shashikala

0 comments:
Post a Comment