Mar 3, 2016

हम तो हैं सबके यार-पांच दुश्मन 1973

आपको फिल्म पांच दुश्मन उर्फ दौलत के दुश्मन से आशा
ताई का गाया एक मधुर गीत सुनवाया थे कुछ दिन पहले.
इस फिल्म से ही एक युगल गीत सुनते हैं जो किशोर-आशा
का गाया हुआ है. बोल एक बार फिर मजरूह के हैं और संगीत
आर डी बर्मन का.

प्रेरणादायी गीत है ये और पिछली एक पोस्ट लिखते समय
मुझे याद आया. कम  सुना लेकिन मधुर गीत है ये. उम्मीद
है आपको पसंद आएगा.



गीत के बोल:


हम तो हैं सबके यार हमको है सबसे प्यार
हम तो हैं सबके यार हमको है सबसे प्यार
अपना जहाँ अपना गगन अपनी है सारी ज़मीन
हम एक जगह रहते नहीं दिन है कहीं रात कहीं
हम तो हैं सबके यार हमको है सबसे प्यार
अपना जहाँ अपना गगन अपनी है सारी ज़मीन
हम एक जगह रहते नहीं दिन है कहीं रात कहीं

जग से क्या लेना हमें तो दिल से है काम
प्यार और चाहत का रहे लबों पे नाम
जग से क्या लेना हमें तो दिल से है काम
प्यार और चाहत का रहे लबों पे नाम
दिल वालों के संसार में आवारा फिरे प्यार में
हम तो हैं सबके यार हमको है सबसे प्यार
अपना जहाँ अपना गगन अपनी है सारी ज़मीन
हम एक जगह रहते नहीं दिन है कहीं रात कहीं

उल्फत हम ढूँढें मिले जहाँ हमको
नफरत करने का समय कहाँ हमको
उल्फत हम ढूँढें मिले जहाँ हमको
नफरत करने का समय कहाँ हमको
थओदी है मिलन की बहार कल का है किसे ऐतबार

हम तो हैं सबके यार हमको है सबसे प्यार
अपना जहाँ अपना गगन अपनी है सारी ज़मीन
हम एक जगह रहते नहीं दिन है कहीं रात कहीं
हम तो हैं सबके यार हमको है सबसे प्यार
……………………………………………………………..
Ham to hain sabe yaar-Paanch Dushman 1973

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP