Apr 25, 2016

हर तरफ अब यही अफसाने हैं-हिंदुस्तान की कसम १९७३

नवाब सिराज-उद्-दौला के गीत की चर्चा के वक्त हमने जिक्र
किया था कि मन्ना डे की आवाज़ का मदन मोहन ने कम
इस्तेमाल किया. शंकर जयकिशन ने भरपूर उपयोग किया
मन्ना की आवाज़ का और कई हिट गीत बनाये. आज सुनते
हैं फिल्म हिंदुस्तान की कसम से सबसे लोकप्रिय गीत. ये
गीत मन्ना का गाया हुआ है.

इस गीत के बारे में संगीतकार उत्तम सिंह ने कहीं जिक्र किया
था-गीत में एक वाइलिन का पीस है जो उत्तम सिंह की इजाद
है. वाकया यूँ था,  गीत की धुन तैयार होने में देर हो रही थी.
इसी बीच उत्तम सिंह ने कुछ बजाया जो मदन मोहन को
पसंद आ गया और उस टुकड़े को वैसा का वैसा गीत में फिट
कर दिया गया. उत्तम सिंह उनके सहायक के रूप में काम
कर चुके हैं. वे भी अलग तरीके का और मीठा संगीत देने
के लिए विख्यात हैं.



गीत के बोल:

हर तरफ अब यही अफसाने हैं
हम तेरी आँखों के दीवाने हैं

कितनी सच्चाई हैं इन आँखों में
खोटे सिक्के भी खरे हो जाये
तू कभी प्यार से देखे जो उधर
सूखे जंगल भी हरे हो जाये
बाग़ बन जाये जो वीराने हैं
हम तेरी आँखों के दीवाने हैं

एक हल्का सा इशारा इनका
कभी दिल और कभी जाँ लूटेगा
किस तरह प्यास बुझेगी उसकी
किस तरह उसका नशा टूटेगा
जिसकी किस्मत में ये पैमाने हैं
हम तेरी आँखों के दीवाने हैं

नीची नज़रों में हैं इतना जादू
हो गये पल में कई ख्वाब जवां
कभी उठने कभी झुकने की अदा
ले चली जाने किधर जाने कहाँ
रास्ते प्यार के अनजाने हैं
हम तेरी आँखों के दीवाने हैं

हर तरफ अब यही अफसाने हैं
हम तेरी आँखों के दीवाने हैं
.............................................................
Har taraf ab yahi afsaane hain-Hindutan ki kasam 1973

Artist: Raj Kumar

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP