Apr 26, 2016

आया मौसम दोस्ती का-मैंने प्यार किया १९८९

गीत भव्य कैनवास पर बनी शादी के रिसेप्शन वाले अंदाज़
में बनी फिल्म मैंने प्यार किया से है. खुशनुमा अर्थात फील
गुड. इस फिल्म के बाद बॉलीवुड के निर्देशकों को फील गुड
फ़िल्में बनाने का बुखार चढ गया और काफी फील-गुड और
म्यूजिकल फ़िल्में बनी भी. बाद की फिल्मों में से कितनी
वाकई गुड-गुड थीं या कितनी म्यूजिकल ये तो आम दर्शक
ही बेहतर बता पाएंगे.

इस गीत में दो जोडियाँ हैं-नायक नायिका और अंग्रेजी में जो
कहते हैं हीरो का ‘साइड किक’ उसके साथ ‘साइड किक्नी’ भी
है. लक्ष्मीकांत बेर्डे नायक के सहायक हैं और हुमा खान ने घर
में काम करने वाली नौकरानी की भूमिका निभाई है.

गीत असद भोपाली का लिखा हुआ है. इसे लता, एस पी बालू,
शैलेन्द्र सिंह और उषा मंगेशकर ने गाया है.



गीत के बोल:

तुम लड़की हो, मैं लड़का हूँ
तुम आई तो, सच कहता हूँ
आया मौसम, दोस्ती का
मैं लड़की हूँ, तुम लड़के हो
यूँ लगता है, जब मिलते हो
आया मौसम दोस्ती का

जाने क्यों लगता है मेरी तुम्हारी
पहले से पहचान है
तुम मान इतना जो दे रहे हो
मुझपे ये एहसान है
एहसानों की बातें छोड़ो
आओ हमसे नाता जोड़ो
आया मौसम दोस्ती का

मैं का जानू का चीज़ होवे है प्यार
करजवा पे लागी नजर की कटार
अरी दीवानी, ना कर नादानी
तेरी बातें हैं बड़ी तूफ़ानी
नहीं ये मौसम दिल्लगी का
नहीं ये मौसम ख़ुद्कुशी का

रिश्ता नहीं है, दोनों को फिर भी
बाँधे कोई डोर है
इस दोस्ती को क्या नाम दे हम
ये बात कुछ और है
दीवानापन कह सकते हो,
दिल की धड़कन कह सकते हो
कि आया मौसम दोस्ती का
…………………………………………………………………………………
Aaya mausam dosti ka-Maine pyar kiya 198

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP