रोज़ अकेली आए–मेरे अपने १९७१
डेब्यू था. फिल्म बंगाली फिल्म अपनजन का रिमेक थी. मूल
बंगला फिल्म ने राष्ट्रीय पुरस्कार जीता था सर्वश्रेष्ठ फिल्म का.
जो रोल छाया देवी ने बंगला फिल्म में निभाया था वो हिंदी
फिल्म में मीना कुमारी ने निभाया. मीना कुमारी की ये अंतिम
हिंदी फिल्म थी.
फिल्म मेरे अपने से सुनते हैं अगला गीत लता मंगेशकर का
गाया हुआ. गुलज़ार के बोल हैं और सलिल चौधरी का संगीत.
गीत के बोल:
रोज़ अकेली आए रोज़ अकेली जाए
रोज़ अकेली आए रोज़ अकेली जाए
चाँद कटोरा लिए भिखारन रात
रोज़ अकेली आए रोज़ बेचारी जाए
जोगन जैसी लागे न सोये न जागे
जोगन जैसी लागे न सोये न जागे
गली-गली में जाए भिखारन रात
रोज़ अकेली आए रोज़ अकेली जाए
चाँद कटोरा लिए भिखारन रात
रोज़ अकेली आए रोज़ बेचारी जाए
रोज़ लगाए फेरा है कोई नन्हा सवेरा
रोज़ लगाए फेरा है कोई नन्हा सवेरा
गोद में भर दो आई भिखारन रात
रोज़ अकेली आए रोज़ अकेली जाए
चाँद कटोरा लिए भिखारन रात
रोज़ अकेली आए रोज़ बेचारी जाए
………………………………………………..
Roz akeli aaye-Mere apne 1971