Mar 31, 2018

तुमसे मिलने का कीड़ा-एक्शन जैक्सन २०१४

एक गीत सुनते हैं जिसमें विशेष किस्म का कीड़ा
है और सप्ताह के दिनों के बारे में जिक्र है. डेट से
एक समय हम समझा करते थे-एक खजूर, डेट्स
माने बहुत सारे खजूर और डेटिंग मतलब खजूर
के पेढ़ पर चढ़ना वैसा ही जी चने के झाड पर चढा
जाता है. समय गुजरते साथ ही शब्द का वास्तविक
अर्थ समझ आना शुरू हुआ.

जिस गति से सामान्य बोलचाल में प्रयोग होने वाले
जुमलों और गीत के बोलों का अंतर खत्म होता जा
रहा है थोड़े समय बाद चरित्रों का उल्लेख भी गीतों
में प्रयोग होने लगेगा और सुनने में सामान्य लगेगा.

गीत शब्बीर अहमद का है और संगीत हिमेश रेशमिया
का. नीति मोहन संग हिमेश ने इसे गाया है.




गीत के बोल:

तुमसे मिलने का कीड़ा अंदर है
डेटिंग कर ले तू ओपन केलेंडर है
तुमसे मिलने का कीड़ा अंदर है
डेटिंग कर ले तू ओपन केलेंडर है
सोम मंगल बुध गुरु शुक्र शनि रवि
आ जा मेरी गली आ जा मेरी गली
आ जा मेरी गली आ जा मेरी गली

तुमसे मिलने का कीड़ा अंदर है
डेटिंग कर ले तू ओपन केलेंडर है
सोम मंगल बुध गुरु शुक्र शनि रवि
आ जा मेरी गली आ जा मेरी गली
आ जा मेरी गली आ जा मेरी गली

तेरी अदा जुदा है तुझमे एक्स फेक्टर
आ जा सिखा दूं मैं तुझे डेटिंग शेटिंग का चेप्टर
मान ले मेरी बात आ जा आ जा मेरे साथ
आ जा आ जा मेरी गली

तुमसे मिलने का कीड़ा अंदर है
डेटिंग कर ले तू ओपन केलेंडर है
सोम मंगल बुध गुरु शुक्र शनि रवि
आ जा मेरी गली आ जा मेरी गली
आ जा मेरी गली आ जा मेरी गली

तू जो कहे करूँगा मेरे दिल का रिमोट तू
मेरी दिलदार बेंक का बेबी लाखों का नोट तू
मान ले मेरी बात आजा आ जा मेरे साथ
आ जा आ जा मेरी गली

तुमसे मिलने का कीड़ा अंदर है
डेटिंग कर ले तू ओपन केलेंडर है
सोम मंगल बुध गुरु शुक्र शनि रवि
आ जा मेरी गली आ जा मेरी गली
आ जा मेरी गली आ जा मेरी गली
…………………………………………………….
Tumse milne ka keeda-Action Jackson 2014

Artists: Sonakshi Sinha, Ajay Devgan

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP