वाह वाह राम जी-हम आपके हैं कौन १९९४
क्षेत्रों में सिमट कर रह गया है. कुछ बिरले ही हैं जो शहर में
भी १०-१५ दिन का कार्यक्रम रखते हैं. शादी ब्याह के अवसर
पर होने वाले कार्यक्रमों को भव्यता की पराकाष्ठा में देखना
हो तो देखिये फिल्म-हम आपके हैं कौन.
किसी चीज़ का क्रेज होता है तो जनता उसके पीछे भागती है.
अब पुरने रीति रिवाजों को देख पाना दुर्लभ होता जा रहा है.
इस फिल्म के माध्यम से कईयों की यादें ताज़ा हुई होंगी.
विशेषकर विदेशों में रहने वाले भारतीय. गौरतलब है इस फिल्म
ने ओवरसीज़ बिजनेस भी काफी अच्छा किया.
आइये सुनें इस फिल्म से अगला गीत. ये भी एक युगल गीत
है लता और एस पी बालू का गाया हुआ. रवींद्र रावल के बोल
हैं और राम लक्ष्मण(विजय पाटिल) का संगीत.
गीत के बोल:
वाह वाह राम जी
जोड़ी क्या बनाई
भैया और भाभी को
बधाई हो बधाई
सब रस्मों से बड़ी है जग में
दिल से दिल की सगाई
आपकी कृपा से ये
शुभ घड़ी आई
जीजी और जीजा को
बधाई हो बधाई
सब रस्मों से बड़ी है जग में
दिल से दिल की सगाई
वाह वाह राम जी
मेरे भैया जो चुप बैठे हैं
देखो भाभी ये कैसे ऐंठे हैं
ऐसे बड़े ही भले हैं
माना थोड़े मनचले हैं
पर आप के सिवा कहीं भी न फिसले हैं
देखो देखो ख़ुद पे जीजी इतराई
भैया और भाभी को
बधाई हो बधाई
सब रस्मों से बड़ी है जग में
दिल से दिल की सगाई
सुनो जीजाजी अजी आप के लिये
मेरी जीजी ने बड़े तप हैं किये
मन्दिरों में किये फेरे
पूजा साँझ-सवेरे
तीन लोक तैंतीस देवों को ये रही घेरे
जैसे मैंने माँगी थी वैसी भाभी पाई
जीजी और जीजा को
बधाई हो बधाई
सब रस्मों से बड़ी है जग में
दिल से दिल की सगाई
............................................................................
Wah wah Ramji-Hum aapke hain kaun 1994
Artists: Salman Khan, Mohnish Behl, Renuka Shahane
0 comments:
Post a Comment