इक दिल का लगाना बाक़ी(लता)-अनोखा प्यार १९४८
सुनते हैं. गायिका लता मंगेशकर की आवाज़ वाले इस गीत
का मीना कपूर वाला तर्जुमा आप पहले सुन चुके हैं.
जिया सरहदी ने गीत लिखा है और अनिल बिश्वास का संगीत
है. ये एल पी वर्ज़न है जिसे यू ट्यूब पर कद्रदान द्वारा अपलोड
किया गया है.
जैसा कि आप जानते हैं फिल्म अनोखा प्यार दिलीप कुमार,
नलिनी जयवंत और नर्गिस अभिनीत एक फिल्म है जिसका
निर्देशन एम् आई धरमसे ने किया. फिल्म की कहानी एक
प्रेम त्रिकोण पर आधारित है.
गीत के बोल:
इक दिल का लगाना बाक़ी था
सो दिल भी लगा के देख लिया
तक़दीर का रोना कम न हुआ
आँसू भी बहा के देख लिया
इक दिल का लगाना
इक बार भुलाना चाहा था
सौ बार वो हमको याद आया
इक बार भुलाना चाहा था
सौ बार वो हमको याद आया
इक भूलने वाले को हमने
सौ बार भुला के देख लिया
इक भूलने वाले को हमने
सौ बार भुला के देख लिया
इक दिल का लगाना
अब तक तो समझ में आ न सका
इस दिल की तमन्नाएं क्या हैं
अब तक तो समझ में आ न सका
इस दिल की तमन्नाएं क्या हैं
सौ बार
सौ बार हँसा के देख लिया
सौ बार रुला के देख लिया
सौ बार हँसा के देख लिया
सौ बार रुला के देख लिया
इक दिल का लगाना बाक़ी था
सो दिल भी लगा के देख लिया
इक दिल का लगाना
....................................................................
Ek dil ka lagana(Lata)-Anokha Pyar 1948
0 comments:
Post a Comment