Apr 9, 2018

गम है क्यूँ-हमारा दिल आपके पास है २०००

एक दर्द भरा गीत सुनवाते हैं आपको सन २००० की फिल्म
हमारा दिल आपके पास है से. मिलेनियम वर्ष के इर्द गिर्द
काफी सारी लंबे नाम वाली फ़िल्में आयीं. ये दौर २००५ तक
चला.

उदित नारायण ने ये गीत गाया है. इसे जावेद अख्तर ने
लिखा है और इसकी धुन तैयार की है संजीव दर्शन ने.




गीत के बोल:

गम है क्यूँ हर खुशी कम है क्यूँ ये बता
हर घडी आँख भी नम है क्यूँ ये बता
तूने किस जुर्म की पाई ये सजा हो ओ ओ
दर्द से दिल का संगम है क्यूँ ये बता
तूने किस जुर्म की पाई ये सजा हो ओ ओ

तुझपे जो सितम हुआ दूसरों का पाप था
इसमें दोष है तेरा क्या
जिसपे जुल्म हो गया उसको ही मिले सजा
किस किताब में है लिखा
तू क्यों ओढ़े सर पर इल्जामों की चादर
जब के है तू ही निर्दोष यहाँ ये बता
गम है क्यूँ हर खुशी कम है क्यूँ ये बता
हो ओ हो ओ
गम है क्यूँ हर खुशी कम है क्यूँ ये बता
हर घडी आँख भी नम है क्यूँ ये बता

नारी जो भी हो सहे सर झुकाए चुप रहे
ये रवाज है दुनिया का
तू ये रीत छोड़ दे तू ये रस्म तोड़ दे
ये इलाज है दुनिया का
क्यूँ आंसू पीती है क्यूँ दुःख में जीती है
क्यूँ आँखों में गम का है धुंआ ये बता
हो ओ हो ओ हो ओ हो ओ
………………………………………………..
Gham hai kyun-Hamara dil aapke paas hai 2000

Artists: Anil Kapoor, Aishwarya Rai

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP