Nov 12, 2019

आज कल लगता नहीं दिल-शोहरत १९९६

संगीतकार निखिल विनय ९० के दशक में ऐसे समय में
हिंदी फिल्म संगीत के क्षेत्र में आये जब आनंद मिलिंद,
नदीम श्रवण और जतिन ललित जैसी जोड़ियों ने अपने
पैर लगभग जमा ही लिए थे. पुराने संगीतकार भी अपनी
सेवाएं दे रहे थे. लक्ष्मी प्यारे भी सक्रिय थे १९९६ में.

इन सब बातों के चलते भी निखिल विनय अपनी मधुर
धुनों से जनता कका ध्यान आकृष्ट करने में सफल रहे.
उन्हें भले ही फिल्मों में संगीत देने के अवसर ज्यादा ना
मिलें हों उन्होंने सोनू निगम के लिए दीवाना एल्बम भी
तैयार किया जो २००० में रिलीज़ लोकप्रिय एलबमों में
से एक है.

सुनते हैं फिल्म शोहरत से एक कर्णप्रिय युगल गीत जो
कुमार सानू और साधना सरगम ने गाया है. रानी मलिक
के बोल हैं. इसे अविनाश वाधवान और मधु पर फिल्माया
गया है.




गीत के बोल:

आज कल लगता नहीं दिल आज कल
आज कल लगता नहीं दिल आज कल

आज कल लगता नहीं दिल आज कल
हो हो आज कल लगता नहीं दिल आज कल
जबसे है प्यार हुआ दिल बेकरार हुआ
जबसे है प्यार हुआ दिल बेकरार हुआ
मन में है हर पल हलचल हलचल हलचल
आज कल लगता नहीं दिल आज कल
हो हो आज कल लगता नहीं दिल आज कल
जबसे है प्यार हुआ दिल बेकरार हुआ
जबसे है प्यार हुआ दिल बेकरार हुआ
मन में है हर पल हलचल हलचल हलचल
आज कल लगता नहीं दिल आज कल

हाल होगा ऐसा जो होती खबर ये
कभी न मिलाते तुमसे नज़र ये
हो ओ ओ हाल होगा ऐसा जो होती खबर ये
कभी न मिलाते तुमसे नज़र ये
तेरे क्या हुए सनम हम न रहे हम
तेरे क्या हुए सनम हम न रहे हम
आसार मेरे गये बदल गये बदल आज कल

आज कल लगता नहीं दिल आज कल
हो हो आज कल लगता नहीं दिल आज कल

अपना ही दिल हो गया है पराया
जबसे है तुमने अपना बनाया
अपना ही दिल हो गया है पराया
जबसे है तुमने अपना बनाया
सपने गुलाबी हैं अरमान शराबी हैं
सपने गुलाबी हैं अरमान शराबी हैं
महका लगे है हर पल हर पल आज कल

आज कल लगता नहीं दिल आज कल
हो हो आज कल लगता नहीं दिल आज कल
जबसे है प्यार हुआ दिल बेकरार हुआ
जबसे है प्यार हुआ दिल बेकरार हुआ
मन में है हर पल हलचल हलचल हलचल

आज कल लगता नहीं दिल आज कल
हो हो आज कल लगता नहीं दिल आज कल
जबसे है प्यार हुआ दिल बेकरार हुआ
जबसे है प्यार हुआ दिल बेकरार हुआ
मन में है हर पल हलचल हलचल हलचल
………………………………………………….
Aaj kal lagta nahin dil-Shohrat 1996

Artists: Avinash Wadhwan, Madhu

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP