Nov 11, 2019

ये कौन हँसा-मेरे सजना १९७५

अमूमन फ़िल्मी नायिकाओं की औसत लम्बाई पांच फीट
तीन इंच के आसपास होती है. कुछ नायिकाएं इससे भी
कम लम्बाई वाली हैं. औसत लम्बाई ज्यादा होने की वजह
कुछ लंबी अभिनेत्रियों है.

बॉलीवुड की स्माल एंड स्लिम अर्थात पटीट हीरोयिंस में
कुछ ऐसी हैं जिन्होंने दर्शकों के दिमाग पर गहरी छाप छोड़ी.
इनमें से एक कुमकुम के बारे में हमने काफी चर्चा की है
इधर.

आज एक गीत सुनते हैं राखी पर फिल्माया गया जिसमें
राखी काफी युवा नज़र आती हैं. फिल्म का नाम मेरे सजना
है जिसमें उनकी जोड़ी नवीन निश्चल के साथ है. गीत लिखा
है मजरूह सुल्तानपुरी ने और इसे लक्ष्मीकांत प्यारेलाल
ने संगीतबद्ध किया है.

हँसने की ध्वनि को बोलों में उतारना आसान काम नहीं.
गीत में नायिका बावली जैसे गीत गा रही है और इसका
फिल्मांकन अच्छा है.





गीत के बोल:

ये कौन हँसा
हूँ हूँ हूँ हूँ हूँ हूँ हूँ
अरे कौन हँसा
हूँ हूँ हूँ हूँ हूँ हूँ हूँ
ये कौन हँसा
हं हं हं हं हं हं हं
अरे कौन हँसा
हूँ हूँ ऊं
ऐसा लगा मुझे जैसे मेरी गली में
कोई धीरे से आ के बड़े प्यार से पुकारे
मेरा नाम
कैसे हा हा हा हा हा हा
ये कौन हँसा
हूँ हूँ हूँ हूँ हूँ हूँ हूँ
अरे कौन हँसा हूँ
ऐसा लगा मुझे जैसे मेरी गली में
कोई धीरे से आ के बड़े प्यार से पुकारे
मेरा नाम ऐ
हं हं हं हं हं हं हं
ये कौन हँसा
हूँ हूँ हूँ हूँ हूँ हूँ हूँ
अरे कौन हँसा

क्या कहूँ कभी ऐसी हो जाती हूँ मगन
मैं तो चुप रहूँ मगर हँसता है तन बदन
क्या कहूँ कभी ऐसी हो जाती हूँ मगन
मैं तो चुप रहूँ मगर हँसता है तन बदन
ये ना जानूँ कैसे आ आ आ आ आ आ
ये ना जानूँ कैसे बैठे बैठे ही जैसे
अपने ही छुए से गुदगुदी सी उठे है मेरे राम
आ हा हा हा हा हा

ये कौन हँसा
हं हं हं हं हं हं हं
अरे कौन हँसा
हं हं हं हं हं हं हं

ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला
हो कोई ना हो लेकिन इतना तो है ज़रूर
मैं ठहर ठहर जाऊँ चल चल के थोड़ी दूर
हो कोई ना हो लेकिन इतना तो है ज़रूर
मैं ठहर ठहर जाऊँ चल चल के थोड़ी दूर
धत कैसी हूँ मैं आ आ आ आ आ आ
धत कैसी हूँ मैं जब भी छाये अँधेरे
लगे पीछे से मेरे कोई मेरा दुपट्टा रहा थाम
उई माँ हा हा हा हा हा हा हा

ये कौन हँसा
हूँ हूँ हूँ हूँ हूँ  हूँ हूँ
अरे कौन हँसा
मै नहीं नहीं नहीं
फिर कौन हँसा
कौन फिर ये कौन हँसा
मैं नहीं नहीं नहीं
फिर कौन हँसा
कौन ऊँ हूँ मैं नहीं
हं हं हं हं हं हं हं
………………………………….
Ye kaun hansa-Mere sajna 1975

Artists: Rakhi, Naveen Nishchol

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP