Nov 21, 2019

तोता मैना की कहानी तो-फ़कीरा १९७६

रवींद्र जैन ने हिंदी फिल्म संगीत के दो फेमस तोता-मैना
गीत रचे हैं. एक आप सुन चुके हैं जो चोर मचाये शोर
फिल्म में है. दूसरा आज सुनते हैं जो सन १९७६ की फिल्म
फ़कीरा में है. दोनों के गीतकार-संगीतकार रवींद्र जैन हैं.

दोनों फिल्मों के नायक शशि कपूर हैं, बस नायिकाएं बदल
गयी है. चोर मचाये शोर में मुमताज़ हैं तो इस फिल्म में
शबाना आज़मी. रवींद्र जैन ने गायक कलाकार भी बदला है
इस गीत के लिए. गायिका वही हैं-लता मंगेशकर. दोनों ही
गीत अपने अपने समय के बड़े हिट गाने रहे हैं. आज भी
इन्हें बड़े चाव से सुना जाता है.




गीत के बोल:

तोता मैना की कहानी
तोता मैना की कहानी तो पुरानी पुरानी हो गई
हो  तोता मैना की कहानी तो पुरानी पुरानी हो गई
अब है सबके लबों पर ये ताज़ा ख़बर
एक लड़की दीवानी हो गई
तुझसे मिल के ज़िंदगानी
तुझसे मिल के ज़िंदगानी हाय कितनी सुहानी हो गई
मिलते ही नज़र हुआ ऐसा असर
मैं फ़कीरे की रानी हो गई
तोता मैना की कहानी तो पुरानी पुरानी हो गई

कहीं कोई न था दूर दूर तक
हम जिसको हमारा कहते
हम जिसको हमारा कहते
तू न मिलता अगर सूनी राह पर
पिया हम बेसहारा रहते
पिया हम बेसहारा रहते
ए मेरे हमसफ़र चाहने वालों पर
ए मेरे हमसफ़र चाहने वालों पर
वक़्त की मेहरबानी हो गई

तोता मैना की कहानी तो पुरानी पुरानी हो गई

तू रंग है मैं हूँ ख़ुशबू
गुल खिलते हैं अपने मिलन से
गुल खिलते हैं अपने मिलन से
तेरा मुखड़ा है सामने मेरे
मुझे मतलब नहीं है चमन से
मुझे मतलब नहीं है चमन से
एक अपनी डगर एक अपना नगर
एक अपनी डगर एक अपना नगर
एक अपनी कहानी हो गई

तुझसे मिल के ज़िंदगानी हाय कितनी सुहानी हो गई
तुझसे मिल के ज़िंदगानी हाय कितनी सुहानी हो गई
मिलते ही नज़र हुआ ऐसा असर
मैं फ़कीरे की रानी हो गई

तोता मैना की कहानी तो पुरानी पुरानी हो गई
हो तोता मैना की कहानी तो पुरानी पुरानी हो गई
………………………………………………..
Tota maina ki kahani-Fakira 1976

Artists: Shashi Kapoor, Shabana Azmi

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP