Feb 24, 2016

जोर का झटका हाय ज़ोरों से-एक्शन रीप्ले २०१०

कुछ लोग दिमाग से बूढ़े हो जाते हैं और कुछ शरीर से. इसमें
से दूरी श्रेणी वाले ज्यादा बेहतर होते हैं. दिल अगर जवान हो
तो क्या बात है- किसी गीत की पंक्ति है. बुढ़ापे में अगर दिल
कुछ ज्यादा ही जवान हो और बन्दर की तरह गुलाटियां मारे तो
जनता कहती है-बूढी घोड़ी लाल लगाम. मिसाल तो सही दी है
न मैंने ?

आपको डुकर-डुकरिया के ज़माने के गीत सुनवा दिए अब सुनिए
एक जोर का झटका धीरे से. फिल्म एक्शन रीप्ले से यही गीत
सुनिए दलेर मेहँदी और ऋचा शर्मा की आवाजों में. अक्षय कुमार
और ऐश्वर्या राय इस गीत में आपको दिखाई देंगे.



गीत के बोल:

नाऊ यू कैन डू इट लाईक दिस
Take it to the level, you can do it like that
Shake it to the right
All my ladies and my men and my men and my ladies ..

जोर का झटका हाय ज़ोरों से लगा हाँ लगा
शादी बन गयी उम्र कैद की सजा हाँ सजा
जोर का झटका हाय ज़ोरों से लगा हाँ लगा
शादी बन गयी उम्र कैद की सजा हाँ सजा

ये है उदासी जान की प्यासी
शादी से अच्छा है तुम ले लो फांसी
लाखों दुखों की होती है ये वजह हाँ वजह
जोर का झटका हाय ज़ोरों से लगा हाँ लगा
शादी बन गयी उम्र कैद की सजा हाँ सजा

जिसकी शादी पर जाना उसको इतना समझाना
जिसकी शादी पर जाना उसको इतना समझाना
न कर शादी ये बर्बादी फिर न पछताना
जिसकी शादी पर जाना उसको इतना समझाना
न कर शादी ये बर्बादी फिर न पछताना

हाँ मौका है पगले शादी से बच ले
समझा ले दिल को ये शादी को मचले
शादी के मंडप से तू खुद को भगा हाँ भगा

जोर का झटका हाय ज़ोरों से लगा हाँ लगा

सबसे पहले शादी थी यारों जहाँ में जिसने की
उसको ढूंढो पकड़ो पीटो गलती उसने की
सबसे पहले शादी थी यारों जहाँ में जिसने की
उसको ढूंढो पकड़ो पीटो गलती उसने की
वो था सौदाई बन के कसाई
उसने तो सबकी लुटिया डुबोई

पानी मिले ना मारो ऐसी जगह हाँ जगह
जोर का झटका हाय ज़ोरों से लगा हाँ लगा
शादी बन गयी उम्र कैद की सजा हाँ सजा
जोर का झटका हाय ज़ोरों से लगा हाँ लगा
शादी बन गयी उम्र कैद की सजा हाँ सजा
जोर का झटका हाय ज़ोरों से लगा हाँ लगा.
………………………………………………………………..
Zor ka jhatka-Action Replay 2010

Artists: Aishwarya Rai, Akshay Kumar

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP