दिल जलता है तो-पहली नज़र १९४५
पहली नज़र से जिसे उस समय के मशहूर अभिनेता और
सुपरस्टार मोतीलाल पर फिल्माया गया था.
मुकेश का आगमन हिंदी फिल्मों में ४ साल पहले हो चुका
था फिल्म निर्दोष(१९४१) में उन्होंने अभिनय किया था.
इस गीत में सहगल प्रभाव स्पष्ट झलकता है. उस समय के
प्रमुख गायक सहगल के अंदाज़ में गाने की कोशिशें किया
करते थे. मुकेश ज़ल्द ही उस प्रभाव से मुक्त हो गए और
अपनी पहचान बना ली.
गीत के बोल:
दिल जलता है तो जलने दे
आँसू ना बहा फ़रियाद ना कर
दिल जलता है तो जलने दे
तू परदा नशीं का आशिक़ है
यूं नाम-ए-वफ़ा बरबाद ना कर
दिल जलता है तो जलने दे
मासूम नजर के तीर चला
बिस्मिल को बिस्मिल और बना
अब शर्म-ओ-हया के परदे में
यूं छुप छुप के बेदाद ना कर
दिल जलता है तो जलने दे
हम आस लगाये बैठे हैं
तुम वादा करके भूल गये
या सूरत आ के दिखा जाओ
या कह दो हमको याद ना कर
दिल जलता है तो जलने दे
…………………………………………………….
Dil jalta hai to-Pehli nazae 1945
0 comments:
Post a Comment