Feb 26, 2016

ना तुम जानो न हम-कहो न प्यार है २०००

ऋतिक रोशन की पहली फिल्म. साथ में नाईका अमीषा पटेल
की भी. पहली ही फिल्म में ऋतिक का डबल रोल. फिल्म हिट
हुयी और इसके गाने भी.

फिल्म का शीर्षक थोडा बड़ा है. मिर्ज़ा ब्रदर्स अपनी लंबे लंबे नाम
वाली फिल्मों के लिए प्रसिद्ध हुआ करते थे. ये ट्रेंड चेंज हुआ फिल्म
क़यामत से क़यामत तक के बाद. दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे
ने लंबे लंबे नाम वाली झिझक खत्म की बॉलीवुड की.

फिल्म का आनंद लेने का अपना सबका अंदाज़ होता है. किसी के
लिए ‘कहो न प्यार है’ तो किसी के लिए ‘कहो न बुखार है’.
इश्क भी एक तरीके की हरारत ही तो है. 

फिल्म से लकी अली का गाया हुआ एक गीत सुनवाते हैं जिसे
इब्राहिम अश्क ने लिखा है. लकी के साथ इसे रम्या ने गाया है. 



गीत के बोल:

क्यूं चलती है पवन क्यूं झूमें है गगन
क्यूं मचलता है मन ना तुम जानो ना हम

क्यूं आती है बहार
क्यूं लुटता है क़रार
क्यूं होता है प्यार
ना तुम जानो ना हम

ये मदहोशियां ये तनहाईयां
तसव्वुर में हैं किसकी परछाईयां
ये भीगा समां उमंगें जवां
मुझे इश्क़ ले जा रहा है कहां
क्यूं ग़ुम है हर दिशा
क्यूं होता है नशा
क्यूं आता है मज़ा
ना तुम जानो ना हम

धड़कता भी है तड़पता भी है
ये दिल क्यूं अचानक बहकता भी है
महकता भी है चहकता भी है
ये दिल क्या वफ़ा को समझाता भी है
क्यूं मिलती है नज़र
क्यूं होता है असर
क्यूं होती है सहर
ना तुम जानो ना हम
…………………………………………………..
Na tum jaano na hum-Kaho na pyar hai 2000

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP