Feb 27, 2016

दिल मांगता है-मुझसे शादी करोगी २००४

साजिद नडियाडवाला के निर्माण में और डेविड धवन के
निर्देशन में बनी फिल्म मुझसे शादी करोगी सन २०० की
सबसे सफल फिल्मों में से एक है. ३ गीतकार और ४
संगीतकारों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है इस फिल्म
के संगीत निर्माण में. प्रस्तुत गीत जलीस शेरवानी का
लिखा हुआ है जिसकी धुन बनायीं है साजिद-वाजिद ने.

फिल्म मनोरंजक है और इसमें लगभग सभी कलाकारों की
एक्टिंग सराहनीय है विशेषकर अक्षय कुमार की.

गीत फिल्माया गया है सलमान खान और प्रियंका चोपड़ा
पर. गीत ‘आ जा सोनिये’ शब्दों से ज्यादा पहचाना जाता
है.



गीत के बोल:

दिल मांगता है दिल दिल दिल मांगता है
दिल मांगता है दिलदार सोनिये तू आ जा सोनिये
प्यार का कर कर ले कर ले कर ले कर ले कर ले
प्यार का कर ले करार सोनिये तू आ जा सोनिये

मैं भी बेकरार हूँ  तू भी बेकरार है
तेरा इंतज़ार है तेरा इंतज़ार है

ओ प्यार का कर कर ले कर ले कर ले कर ले कर ले
प्यार का कर ले करार सोनिये तू आ जा सोनिये
दिल मांगता है दिल दिल दिल मांगता है
दिल मांगता है दिलदार सोनिये तू आ जा सोनिये
जलवा तेरा जलवा जैसे तूफ़ान है जाना
अरे जलवा तेरा जलवा जैसे तूफ़ान है जाना

चेहरा तेरा चेहरा मेरी पहचान है जाना

अंखियों से अंखियों को लड़ा दे
मेरी अंखियों से अँखियाँ लड़ा दे

मुझको तू अपना बना ले, मुझको तू अपना बना ले

ओ प्यार का कर कर ले कर ले कर ले कर ले कर ले
प्यार का कर ले करार सोनिये तू आ जा सोनिये
ओ दिल मांगता है दिल दिल दिल मांगता है
दिल मांगता है दिलदार सोनिये तू आ जा सोनिये
मुझपे हाँ मुझपे कुछ तो एहसान है तेरा
अरे मुझपे हाँ मुझपे कुछ तो एहसान है तेरा

सपना मेरा सपना तू ही अरमान है मेरा

लिख दे प्रेम कहानी ओ रानी
लिख दे प्रेम कहानी

कर दे प्रेम दीवानी ओ जानी
कर दे प्रेम दीवानी

ओ प्यार का कर कर ले कर ले कर ले कर ले कर ले
प्यार का कर ले करार सोनिये तू आ जा सोनिये
ओ दिल मांगता है दिल दिल दिल मांगता है
दिल मांगता है दिलदार सोनिये तू आ जा सोनिये
ओ प्यार का कर कर ले कर ले कर ले कर ले कर ले
प्यार का कर ले करार सोनिये तू आ जा सोनिये
 आ जा सोनिये आ जा सोनिये
होए आ जा सोनिये आ जा सोनिये, सोनिये सोनिये आ जा सोनिये
आ जा सोनिये आ जा सोनिये
होए आ जा सोनिये आ जा सोनिये, सोनिये सोनिये आ जा सोनिये
...............................................................
Dil mangta hai-Mujhse shadi karogi 2004

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP