दिल का खिलौना हाय टूट गया गूँज उठी शहनाई १९५९
विवरण और सन्दर्भों का मोहताज़ नहीं है. फिल्म है १९५९
की गूँज उठी शहनाई. अमिता इसे परदे पर गा रही हैं .
गीत के बोल
टूट गया
टूट गया टूट गया
दिल का खिलौना हाय टूट गया
कोई लुटेरा आ के लूट गया
कोई लुटेरा आ के लूट गया, हाय
दिल का खिलौना हाय टूट गया
हुआ क्या क़ुसूर ऐसा सैंयाँ हमारा
जाते हुये जो तूने हमें ना पुकारा
उल्फ़त का तार तोड़ा
हमें मझधार छोड़ा
हम तो चले थे ले के तेरा ही सहारा
साथी हमारा हमसे छूट गया
कोई लुटेरा आ के लूट गया
दिल का खिलौना हाय टूट गया
कैसी परदेसी तूने प्रीत लगाई
चैन भी खोया हमने, नींद गँवाई
तेरा ऐतबार कर के
हाय इंतज़ार कर के
ख़ुशियों के बदले ग़म की दुनिया बसाई
ज़ालिम ज़माना हमसे रूठ गया
कोई लुटेरा आ के लूट गया
दिल का दिल का खिलौना हाय टूट गया
कोई लुटेरा आ के लूट गया
दिल का खिलौना हाय टूट गया
............................................................................
Dil ka khilona haye too gaya-Goonj uthi shehnai 1959
0 comments:
Post a Comment