Mar 6, 2016

सुनो गौर से दुनियावालों-दस(अधूरी फिल्म) १९९७

कुछ गीत ऐसे भी हैं जिनकी फिल्मों का अता पता नहीं है
मगर प्रसिद्ध हैं और आज भी सुने जाते हैं. एक देशभक्ति
से ओतप्रोत गीत सुनिए सन १९९७ की अधूरी फिल्म ‘दस’
से. इसमें संजय दत्त, सलमान खान, शिल्प शेट्टी, रवीना
टंडन प्रमुख कलाकार हैं. समीर के लिखे गीत की तर्ज़
बनायीं है शंकर-एहसान-लॉय ने. इसे गाया है काफी सारे
गायकों ने-उदित नारायण, शंकर महादेवन, महालक्ष्मी अय्यर
और डोमिनिक सरेज़ो ने.

काफी ऊर्जावान गीत है और इसे सुन कर आपमें अतिरिक्त
ऊर्जा का संचार होने लगता है. पहली दो पंक्तियों में हमारी
ताकत का सार बतला दिया गया है.

मुकुल आनंद जो इस फिल्म के निर्देशक थे फिल्म निर्माण
के बीच ही संसार को अलविदा कह गए इस वजह से फिल्म
अधूरी रह गयी. फिल्म के गाने अलबत्ता रिलीज़ हुए और इस
फिल्म से ही शंकर-एहसान-लॉय की तिकड़ी ने बतौर फ़िल्मी
संगीतकार अपना कैरियर शुरू किया था.



गीत के बोल:

सुनो गौर से दुनिया वालों
बुरी नज़र ना हमपे डालो
सुनो गौर से दुनिया वालों
बुरी नज़र ना हमपे डालो
चाहे जितना ज़ोर लगा लो
सबसे आगे होंगे हिन्दुस्तानी

सुनो गौर से दुनिया वालों
बुरी नज़र ना हमपे डालो
चाहे जितना ज़ोर लगा लो
सबसे आगे होंगे हिन्दुस्तानी हिन्दुस्तानी

हमने कहा है तुम भी कहो
हमने कहा है जो, तुम भी कहो
आओ हम मिल जुल के
बोलें अब तो यारा
अपना जहां है सबसे प्यारा
आओ हम मिल जुल के
बोलें अब तो यारा
अपना जहां है सबसे प्यारा

हमने कहा है जो तुम भी कहो
ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ
ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ

जलते शरारे हैं पानी के धारे हैं
हम काटे कटते नहीं
जो वादा करते हैं करके निभाते हैं
हम पीछे हटते नहीं
वक़्त है उम्र है जोश है और जान है
ना झुकें ना मिटें देश तो अपनी शान है
वक़्त है उम्र है जोश है और जान है
ना झुकें ना मिटें देश तो अपनी शान है

हमने कहा है जो तुम भी कहो

सुनो गौर से दुनिया वालों
बुरी नज़र ना हमपे डालो
चाहे जितना ज़ोर लगा लो
सबसे आगे होंगे हिन्दुस्तानी हिन्दुस्तानी

सबके दिलों को मोहब्बत से बांधे
जो हम ऐसी ज़ंजीर हैं
ऊंची उड़ाने हैं ऊंचे इरादे हैं
हम कल की तस्वीर हैं
जो हमें प्यार दे हम उसे यार प्यार दें
दोस्ती के लिए ज़िंदगी अपनी वार दें
जो हमें प्यार दे हम उसे यार प्यार दें
दोस्ती के लिए ज़िंदगी अपनी वार दें

हमने कहा है जो तुम भी कहो

सुनो गौर से दुनिया वालों
बुरी नज़र ना हमपे डालो
चाहे जितना ज़ोर लगा लो
सबसे आगे होंगे हिन्दुस्तानी हिन्दुस्तानी
हिन्दुस्तानी हिन्दुस्तानी
हो ओ ओ ओ ओ ओ ओ हिन्दुस्तानी
हो ओ ओ ओ ओ ओ ओ हिन्दुस्तानी
हो ओ ओ ओ ओ ओ ओ हिन्दुस्तानी
हो ओ ओ ओ ओ ओ ओ हिन्दुस्तानी
...............................................................................
Suno gaur se duniyawalon-Dus 1997

Artists-Sanjay Dutt, Salman Khan

2 comments:

Y.V. Mumbaikar,  January 23, 2018 at 10:27 PM  

Its different

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP