जो वादा किया वो २-ताज महल १९६३
है. एक वर्ज़न आप सुन चुके हैं, अब दूसरा सुनिए जो सेड
वर्ज़न के रूप में जाना जाता है. सेड सॉंग आम तौर पर
थोड़े धीमी गति वाले पाए जाते हैं.
रौशन ने लता रफ़ी के गाये १३ युगल गीत तैयार किये.
ये उन गीतों की बात है जो रिलीज़ हुए. इनमें सबसे ज्यादा
लोकप्रिय हैं फिल्म आरती के दो और फिल्म ताजमहल के
दो युगल गीत.
गीत के बोल:
जो वादा किया वो निभाना पड़ेगा
रोके ज़माना चाहे रोके खुदाई तुमको आना पड़ेगा
जो वादा किया वो निभाना पड़ेगा
सभी अहले दुनिया ये कहते हैं हमसे
के आता नहीं कोई मुल्क-ए-अदम से
आज ज़रा शान-ए-वफ़ा देखे
तुमको आना पड़ेगा
जो वादा किया वो निभाना पड़ेगा
ये माना हमें जान से जाना पड़ेगा
पर ये समझ लो तुमने जब भी पुकारा
हमको आना पड़ेगा
जो वादा किया वो निभाना पड़ेगा
हम आते रहे हैं हम आते रहेंगे
मुहब्बत की रस्में निभाते रहेंगे
जान-ए-वफ़ा तुम दो सदा हो के दीवाना
हमको आना पड़ेगा
जो वादा किया वो निभाना पड़ेगा
निभाना पड़ेगा
हमारी कहानी तुम्हारा फ़साना
हमेशा हमेशा कहेगा ज़माना
कैसी बला कैसी सज़ा हमको है आना
हमको आना पड़ेगा
जो वादा किया वो निभाना पड़ेगा
निभाना पड़ेगा
....................................................................
Jo wada kiya wo(sad)-Tajmahal 1963
Artists: Pradeep Kumar, Bina Rai
