रुक जा ऐ दिल दीवाने-दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे १९९५
हॉल में सबसे लंबे समय तक चलने वाली फिल्म का रिकोर्ड
पाने नाम कर लिया. इसके पहले तक ये रिकोर्ड फिल्म शोले
के नाम दर्ज था. फिल्म शोले की तो खैर बात ही कुछ और
है. हिंदी फिल्म के इतिहास के बारे में चर्चा कुछ यूँ भी होती
है-शोले के पहले और शोले के बाद की फिल्म.
शोले में आर डी बर्मन का संगीत है तो फिल्म ‘डी डी एल जे’
में जतिन ललित का जो बर्मन की संगीत शैली से काफी प्रभावित
थे. ये प्रभाव हालांकि २००० आते आते गायब होने लगा और
उनके संगीत में भी गिरावट आना शुरू हो गयी. बहरहाल जो
भी हो, इस फिल्म के संगीत ने तो सफलता के नए कीर्तिमान
बना डाले. प्रस्तुत गीत उदित नारायण का गाया हुआ है और
इसे शाहरुख खान और काजोल पर फिल्माया गया है. गीत
लिखा है जादुई छड़ी से गीत लिखने वाले आनंद बक्षी ने.
गीत के बोल:
रुक जा ओ दिल दीवाने पूछूँ तो मैं ज़रा
लड़की है या है जादू खुशबू है या नशा
रुक जा ओ दिल दीवाने, पूछूँ तो मैं ज़रा
लड़की है या है जादू खुशबू है या नशा
पास वो आये तो छू के मैं देखूं ज़रा
रुक जा ओ दिल दीवाने पूछूँ तो मैं ज़रा
देखे वो इधर हँस के बेखबर
थाम के दिल हम खड़े हैं
गुम-सुम सी नज़र उसकी है मगर
होंठों पे शिक़वे बड़े हैं
बात बन जाये तो मैं बात छेड़ूँ ज़रा
रुक जा ओ दिल दीवाने पूछूँ तो मैं ज़रा
शरमा वो गई घबरा वो गई
मैंने जो उसको पुकारा
ये दिल ले लिया उसने कर दिया
आँखों ही आँखों में इशारा
जान भी जाये तो ग़म मैं करूँ न ज़रा
रुक जा ओ दिल दीवाने पूछूँ तो मैं ज़रा
महफ़िल में हसीं तू ही तो नहीं
रूठी तू किस लिये अकेली
जिसपे यूँ फ़िदा ये दिल हो गया
वो तो है तेरी इक सहेली
मान वो जाये तो बाहों में ले लूँ ज़रा
रुक जा ओ दिल दीवाने पूछूँ तो मैं ज़रा
अरे लड़की है या है जादू खुशबू है या नशा
पास वो आये तो छू के मैं देखूं ज़रा
…………………………………………………………..
Ruk ja o dil deewane-Dilwale dulhaniya le jayenge 1995
Artists: Shahrukh Khan, Kajol